Ghaziabad: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डासना स्थित देवी मंदिर में पंचायत में शामिल होने जा रहे लोगों पर लाठी चार्ज करने के मामले में संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब की है, इसके साथ ही लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर से भी पूरे प्रकरण की जानकारी ली और आश्वासन दिया है कि इस पूरे प्रकरण में न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सोमवार को सुबह करीब नौ बजे विधायक नंद किशोर गुर्जर के पास सीएम कार्यालय से फोन आया और उनको लखनऊ में सीएम योगी से मिलने के लिए बुलाया गया. विधायक नंद किशोर गुर्जर सड़क मार्ग के माध्यम से लखनऊ पहुंचे और सीएम योगी से मुलाकात की.
रविवार को डासना देवी मंदिर में बुलाई थी महापंचायत
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री को बताया, डासना स्थित देवी मंदिर पर 4 अक्टूबर को की गई हमले की कोशिश से सनातनियों में रोष है. इसी वजह से हिंदू समुदाय की 36 बिरादरियों द्वारा डासना देवी मंदिर में रविवार को महापंचायत बुलाई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए लोगों को मंदिर जाने से रोका और उन पर लाठी चार्ज किया है, जो कि गलत है. विधायक नंद किशोर गुर्जर ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रकरण की रिपोर्ट उन्होंने तलब की है. महंत यति नरसिंहानंद द्वारा जो टिप्पणी की गई है, वह गलत है. इस तरह की टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए.
सीएम योगी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
विधायक नंद किशोर गुर्जर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया, महंत द्वारा की गई टिप्पणी पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली, इसके बावजूद दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा एकजुट होकर मंदिर के पर हमले की कोशिश की गई. इससे लोगों में रोष है. सीएम योगी ने पूरे प्रकरण की न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है, उन्होंने यह भी कहा कि जिले में उपचुनाव होना है.