Election Commision PC Live: महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव का ऐलान आज चुनाव आयोग द्वारा किया जा रहा है. इसी के साथ आज से दोनों राज्यों नें आदर्श आचार संहिता लग जाएगा.
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. वहीं, झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी को समाप्त होगा. ये दोनों राज्य भारत के प्रमुख राज्यों में से हैं, और इनके चुनाव परिणामों का राष्ट्रीय राजनीति पर भी असर पड़ सकता है. चुनाव आयोग द्वारा आज दोनों राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा की जा रही है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने एक पत्र जारी कर बताया है था कि राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी, जिस दौरान दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की जाएगी. नीचे आप निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस देख सकते हैं…
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों की संख्या 288 है. महाराष्ट्र में बहुत का आंकड़ा 145 है. यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 4,9 करोड़ है, जबकि महिला मतदाता 4.64 करोड़ हैं. सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुती और महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है. अभी तक जो सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने आया है, वह इस प्रकार है.