Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024: “मुझे भी हल्के में लिया था, दाढ़ी को हल्के में मत लेना, दाढ़ी ने आपकी महाविकास अघाड़ी को गड्ढे में डालने का काम किया है. चालू सरकार को टांगा.” उक्त बाते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक चुनावी रैली के दौरान महाविकास अघाड़ी दल पर निशाना साधते हुए कही. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने आगे कहा, ऐसा करने के लिए हिम्मत लागती है, डेयरिंग लगती है और जिगर लगता है.
बता दें कि आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तरीखों का ऐलान होने वाला है. महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के नेता लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. उद्धव गुट की शिवसेना और शरद पवार गुट की एनसीपी जहां महा विकास अघाड़ी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी, तो वहीं शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार गुट की एनसीपी महायुति गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे.