बहराइचः दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बहराइच के महाराजगंज में हुई हिंसा और बवाल के मुख्य आरोपी अब्दुल हामिद और उसके बेटों के बेहड़ा में छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली है. उनकी गिरफ्तारी के लिए एटीएस ने बेहड़ा में डेरा डालते हुए सघन जांच शुरू की कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में है. जिले में सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
पुलिस-प्रशासन की नाकामी से ही बहराइच में हिंसा भड़की. प्रतिमा विसर्जन के दिन सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी थे. हिंसा होने का कोई भी इनपुट नहीं था. सोचने वाल बात यह है कि सोमवार को दूसरे दिन भी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने में अफसर नाकाम साबित हुए. इसलिए दूसरे दिन भी बवाल, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई. पूरे मामले में पुलिस का खूफिया तंत्र फेल दिखा.
मालूम हो कि बीते रविवार की देर शाम बहराइच के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में रामगोपाल मिश्रा (24 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी थी. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने तोड़-फोड़ के साथ ही आगजनी की थी. प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है.
मामले में 30 लोगों की हुई गिरफ्तारी
बहराइच हिंसा में अभी तक 30 लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जा चुका है. सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. उपद्रव के दौरान बनाए गए वीडियो से भी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. अभी भी इंटरनेट सेवाएं ठप हैं.