Ritesh Pandey Contest In Election: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. इस बार बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक और भोजपुरी अभिनेता और गायक की एंट्री होने जा रही है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं भोजपुरी गायक एवं अभिनेता रितेश पाण्डेय की. आज वह बिहार की राजधानी स्थिति भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं, जहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उनसे पूछा गया कि क्या वह बीजेपी ज्वाइन करेंगे तो उन्होंने कहा कि आगे जो भी होगा जल्द आप लोगों को पता चला जाएगा.
वहीं, जब उनसे चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह भभुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जो भी होगा उसको आगे सार्वजनिक किया जाएगा. हालांकि, अब यद देखना होगा कि क्या भभुआ से वह विधानसभा चुनाव लड़ते हैं या फिर बीजेपी उनको किसी और सीट से चुनाव में उतारती है.
पहले भी कई स्टार लड़ चुके हैं चुनाव
आपको बता दें कि इससे पहले भी भोजपुरी सिनेमा जगत के कई स्टार्स राजनीति में एंट्री कर के चुनाव लड़ चुके हैं. कई लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ले ली और विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में हिस्सा ले चुके हैं.
पवन सिंह ने लड़ा था काराकाट से चुनाव
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर काराकाट सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, इस चुनाव में वह तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, भोजपुरी जगत के कई कलाकार मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ और रवि किशन पहले से ही भाजपा के सदस्य हैं. बता दें कि बीजेपी ने पहले पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल से टिकट दिया था. लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से यहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.