Ayodhya: योगी सरकार के फैसले से अयोध्या के साढ़े तीन लाख से ज्यादा विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित होंगे. जानकारी के मुताबिक, उनके बिजली बिल की आधे से ज्यादा धनराशि का भुगतान सरकार करेगी. सरकार के इस फैसले से गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को बड़ी राहत मिलेगी. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अधिकारियों तक अभी सरकार का आदेश नहीं पहुंचा है.
जल्द ही पत्र आ जाने के बाद इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी. दो दिन पहले प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले सभी परिवारों के विद्युत कनेक्शन का आधे से अधिक बिजली बिल यानी प्रति यूनिट तीन रुपये 50 पैसे जमा करने की बात कही है. अब उपभोक्ता को केवल प्रति यूनिट 3 रुपये ही जमा करने होंगे. इसी तरह शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी देकर राहत प्रदान की गई है.
अब शहरी उपभोक्ताओं को अधिकतम 6.50 रुपये प्रति यूनिट और ग्रामीण उपभोक्ताओं को 5.50 रुपये ही देना होगा. सरकार के इस फैसले से ऐसे बीपीएल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी, जो हर महीने 100-200 यूनिट बिजली ही खर्च करते हैं. वर्तमान में जिले में अंत्योदय योजना के 62,546 परिवार और पात्र गृहस्थी योजना में 3,64,461 परिवार के राशन कार्ड हैं. इस प्रकार जिले में कुल 4,27,007 राशनकार्ड धारक परिवार हैं.
जिले में हैं 4 लाख 89 हजार से ज्यादा उपभोक्ता
जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में अयोध्या विद्युत वितरण मंडल में 4 लाख 89 हजार 701 बिजली उपभोक्ता हैं. इनमें से कुल 4,28,291 उपभोक्ता LMV-1 श्रेणी के हैं यानी इनका कनेक्शन घरेलू है. इसके अलावा LMV-2 यानी वाणिज्यिक श्रेणी के 27,414 कनेक्शन, LMV-3 के 464, LMV-4ए के 3656, LMV-4बी के 603, LMV-5 के 24,631 और LMV- 6 श्रेणी के 1548 उपभोक्ता हैं। कुल बिजली आपूर्ति का 87.46 प्रतिशत खर्च LMV-1 श्रेणी के घरेलू उपभोक्ता कर रहे हैं. LMV-5 व 6 श्रेणी के उपभोक्ता औद्योगिक क्षेत्र के हैं.
अभी प्रदेश सरकार की ओर से कोई आदेश नहीं निर्गत किया गया है. आदेश आने के बाद शासन के निर्णय के अनुसार बीपीएल श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को चिह्नित कर उन्हें लाभ दिलाया जाएगा.