इस मुस्लिम देश में कुछ दिनों के लिए पर्यटकों को मिलती है खूबसूरत पत्नी, जानिए क्या है 'प्लेजर मैरिज'

भारतीय संस्कृति में शादी को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. भारत में शादी को लेकर हर धर्म की अपनी अलग-अलग परंपरा होती है.

लेकिन वक्त के साथ शादी के भी मायने बदलते जा रहे हैं. आज के दौर में लिव इन रिलेशनशिप का चलन काफी बढ़ रहा है.

हालांकि, इसी बीच 'प्लेजर मैरिज' नाम की एक बला खूब ट्रेंड कर रही है.

दरअसल, इंडोनेशिया में 'प्लेजर मैरिज' की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है. यहां गरीब समुदायों में महिलाएं कुछ दिनों के लिए इंडोनेशिया आए पर्यटकों से शादी करती हैं.

प्लेजर मैरिज को निकाह मुताह भी कहा जाता है.

कुछ दिनों के लिए पर्यटक इन महिलाओं से शादी करते हैं और उन्हें इसके लिए अच्छी खासी कीमत भी देनी पड़ती है.

कुछ लोग इस चलन का समर्थन कर रहे हैं कि गरीब महिलाएं इससे अपना गुजारा कर सकती हैं.

वहीं, कई लोग इसका जमकर विरोध भी कर रहे हैं. उनका मानना है कि प्लेजर मैरिज इंडोनेशिया की संस्कृति खराब कर रही है.