Iranian flights: यूरोप जाने वाली ईरान की इकलौती फ्लाइट पर भी लगा ब्रेक, रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ा है मामला

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iranian flights to Europe: ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद से पश्चिमी देश भड़के हुए हैं. यही वजह है कि हाल ही में अमेरिका और यूरोपीय यूनियन ने ईरान पर लगे प्रतिबंधों का दायरा और बढ़ा दिया है. ऐसे में ईरान का बाहरी दुनिया कनेक्‍शन और भी अधिक कट गया है. ईरान पर ये प्रतिबंध यूक्रेन के खिलाफ रूस को मिसाइल देने के आरोप में भी लगाए जा रहे हैं.

ऐसे में ही ईरानी अधिकारियों बताया कि यूरोपीय संघ के देशों को जाने वाली एकमात्र ईरानी एयरलाइन ‘ईरान एयर’ ने यूरोपीय संघ की तरफ से लगाए गए नए प्रतिबंधों के बाद यूरोप के लिए अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं.

एक भी फ्लाईट नहीं जा पाएगी यूरोप

वहीं, ईरानी एयरलाइंस एसोसिएशन के डायरेक्टर मकसूद असादी समानी ने बताया कि ईरान एयर हमारे देश की एकमात्र एयरलाइन थी जो यूरोप के लिए उड़ान भरती थी. लेकिन ईरान एयर के खिलाफ यूरोपीय संघ के नए प्रतिबंधों को देखते हुए अब एक भी ईरानी फ्लाइट यूरोप नहीं जा पाएगी.

यूरोपीय यूनियन ने लगाए प्रतिबंध

बता दें कि यूरोपीय संघ ने सोमवार को ईरान की ईरान एयर, महान एयर और साहा एयरलाइंस पर प्रतिबंध लगाए, जिसमें औद्योगिक कंपनी और परिवहन कंपनियों के साथ-साथ संबंधित अधिकारी, कारोबारी और सैन्यकर्मी भी शामिल हैं. वहीं, अमेरिका और पश्चिमी सहयोगी ईरान पर यूक्रेन युद्ध में रूस को मिसाइलें देने के लिए नागरिक हवाई विमानों का उपयोग करने के आरोप लगाते आए हैं, हालांकि तेहरान ने इन आरोपों से इनकार किया है.

अब यात्री कैसे पहुंचेगे यूरोप?

असादी समानी ने बताया कि ईरान से यूरोपीय शहरों के लिए फ्लाइट्स की काफी मांग थी, जिसे अब विदेशी एयरलाइनों के माध्‍यम से ही पूरा किया जा सकता है. ऐसे में यूरोप के लिए उड़ानें तुर्की और UAE जैसे देशों में कनेक्टिंग फ्लाइट्स के जरिए की जाएंगी. अमेरिका के द्वारा लगाए गए इन प्रतिबंधों के बाद ईरान से यात्रियों को अब यूरोप पहुंचने के लिए ऐसे रास्तों पर निर्भर रहना होगा, जो दूसरे देशों से होकर जाते हैं.

वहीं, ईरानी एविएशन ऑर्गनाइजेशन के प्रवक्ता जाफर याजरलू ने कहा कि नागरिकों की इस समस्‍या को दूर करने के लिए डिपलोमेटिक चैनलों के मध्‍यम से समाधान ढूंढा जा रहा है और दूसरे रास्तों पर भी विचार किया जा रहा है.

इसे भी पढें:-‘भरोसा नहीं तो कुछ नहीं…’ आतंकवाद के मुद्दे पर एस जयशंकर ने पाकिस्तान को घेरा, चीन को भी दिया खास मैसेज

Latest News

तुर्की में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई तीव्रता

Türkiye Earthquake: तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को पूर्वी तुर्किये...

More Articles Like This