US News: अमेरिकी वायुसेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर बड़ा हमला बोला है. अमेरिका मीडिया आउटलेट CNN ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि हमले में ईरान समर्थित चरमपंथी समूह हूतियों के बमों के जखीरे को निशाना बनाया गया है. हूतियों पर हमला अमेरिकी बी-2 बॉम्बर जहाजों से किया गया है. बता दें कि अमेरिका ने पहली बार यमन में स्टील्थ बॉम्बर का इस्तेमाल किया है. अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने यमन के हूती नियंत्रित क्षेत्रों में उसके हथियार भंडारण सुविधाओं पर कई हवाई हमले किए गए.
यमन में पहली बार बी-2 बॉम्बर से हमले
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि जिन ठिकानों को तबाह किया गया, उनमें लाल सागर और अदन की खाड़ी में सैन्य और नागरिक जहाजों को निशाना बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले हथियार रखे गए थे. इस हमले के लिए अमेरिका की सेना ने बी-2 स्पिरिट बॉम्बर का उपयोग किया है. अमेरिकी वायुसेना ने ये हमला यमन में स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह तड़के ही किया है.
बी-2 स्पिरिट बमवर्षक की खासियत
बी-2 स्पिरिट एक मल्टी-रोल बॉम्बर है, जो पारंपरिक और परमाणु दोनों तरह के हथियारों को ले जाने में सक्षम है. इसे अमेरिका का सबसे खतरनाक स्टील्थ बमवर्षक कहा जाता है. पहले से अभेद्य सुरक्षा बी-2 को दुनिया में कहीं भी कम समय में भारी मारक क्षमता देती है. इसे बिना दोबारा ईंधन भरे 9600 किमी तक जा सकता है, जो इसे अंतरमहाद्वीपीय क्षमता प्रदान करता है. 4 इंजन वाला यह स्टील्थ बॉम्बर 18 हजार किलोग्राम तक पेलोड ले जा सकता है. 50 हजार फीट की ऊंचाई तक जाने वाला इस बमवर्षक को दो पायलट उड़ाते हैं.
ये भी पढ़ें :- Mathura: साध्वी उमा भारती ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान, बोलीं- ‘कोर्ट में नहीं मंदिर में है…’