Varanasi: योगी सरकार दीपावली से पहले पटरी व्यवसाइयों को उपहार देने जा रही है। मैदागिन स्थित टाउनहाल में अत्याधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया है। यहां पार्क की दीवार से सटे पटरी दुकानदारों को दुकान देना प्रस्तावित है। इससे मैदागिन क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुगम होगी और व्यापारियों को अपने व्यापार के लिए व्यवस्थित स्थान भी मिलेगा। काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर लगने वाले जाम से भी बाबा के भक्तों को निजात मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को काशी की प्रस्तावित यात्रा में टाउनहाल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन कर सकते हैं।
जल्द ही जाम से मुक्त होगी पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी
योगी सरकार दीपावली में टाउनहाल पार्क से सटे पटरी दुकानदारों को शॉपिंग कोपम्लेक्स में दुकानों का तोहफा देगी। पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी और दवा मंडी का क्षेत्र मैदागिन अब जाम से जल्द ही मुक्त होने वाला है। योगी सरकार ने पटरी व्यवसाइयों के लिए टाउनहाल में अत्याधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनवाया है। स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि टाउनहाल पार्क की बाउंड्री से सटे दुकानदारों के लिए टाउनहाल में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण हुआ है। यह बेसमेंट ,जी प्लस 1 का भवन है। लगभग 220 वर्ग मीटर में बने इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में 58 दुकानें हैं। यहां शौचालय समेत सभी मूलभूत सुविधाएं भी रहेंगी।
360 वाहनों की पार्किंग की भी है व्यवस्था
योगी सरकार पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए टाउनहाल में पहले से ही अत्याधुनिक पार्किंग बनवा चुकी है। इसका सर्वाधिक फायदा इस क्षेत्र में यातायात को सुचारू रखने में मिल रहा है। टाउन हाल बेसमेंट पार्किंग की क्षमता लगभग 240 चार पहिया और 120 दो पहिया वाहन खड़ा करने की है।