हमास चीफ सिनवार की मौत से अमेरिका खुश, जानिए क्या बोले जो बाइडेन?

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजरायल ने हमास के चीफ याह्या सिनवार को मार गिराने का दावा करते हुए एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि आखिर कैसे हमास के मुखिया को इजरायल ने मार गिराया है. इजरायल के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि हमास के पॉलिटिकल हेड इस्माइल हानिया के बाद सिनवार हमास का नया लीडर बना था.

हमास के चीफ याह्या सिनवार के बाद अमेरिका ने भी खुशी जताई है. आईडीएफ ने जैसे ही याह्या सिनवार के मौत की पुष्टी की उसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का रिएक्शन सामने आया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि सिनवार का मारा जाना अमेरिका, इजरायल के साथ दुनिया के लिए अच्छा दिन है.

आतंकवादियों का बस एक इलाज

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले के मास्टरमाइंड की मौत एक बार फिर साबित करती है कि दुनिया में कहीं भी कोई भी आतंकवादी न्याय से बच नहीं सकता चाहे इसमें कितना भी समय क्यों ना लगे. उन्होंने आगे कहा कि वह इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू समेत अन्य इजरायली नेताओं से बात करेंगे और उन्हें बधाई देंगे. वहीं, जो बाइडेन ने कहा कि बंधकों को उनके परिवारों के पास वापस लाने और इस युद्ध को हमेशा के लिए समाप्त करने के तरीके पर भी चर्चा करेंगे.

राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने कही यह बात

इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट्स उम्मीदवार कमला हैरिस ने भी सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध को समाप्त करने के लिए अवसर बताया. एक जगह चुनाव प्रचार के दौरान कमला हैरिस ने कहा कि युद्ध कुछ इस तरह समाप्त होना चाहिए कि इजरायल और वहां के नागरिक सुरक्षित रहें, बंधकों को रिहा किया जाए, गाजा में पीड़ा समाप्त हो और फलस्तीनी लोग सम्मान, सुरक्षा, स्वतंत्रता के अपने अधिकार को महसूस कर सकें.

Latest News

Jaipur: वन विभाग ने आदमखोर तेंदुए को मारी गोली, कई लोगों को किया था घायल

जयपुरः राजस्थान के उदयपुर जिले में आतंक का पर्याय बने एक आदमखोर तेदुएं को वन विभाग और पुलिस की...

More Articles Like This