श्री कृष्ण कहते हैं- जीवन में कभी मौका मिले तो किसी के सारथी बनना, स्वार्थी नहीं, पढ़ें सुविचार

कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो पूरा दिन सकारात्मकता के साथ बितता है. ऐसे में आपके दिन को और खास बनाने के लिए हम लाएं हैं कुछ चुनिंदा सुविचार...

सुख-दुख का आना-जाना सर्दी-गर्मी के आने-जाने के जैसा ही है, इसलिए इन्हें सहन करना सीखना ही उचित है.

जीवन में वाणी को संयम में रखना अनिवार्य है, क्योंकि वाणी से दिए हुए घाव कभी भरे नहीं जा सकते.

जिंदगी में सब कुछ ख़त्म होना जैसा कुछ भी नहीं होता, हमेशा एक नई शुरूआत हमारा इन्तजार कर रही होती है.

अगर तुम्हें किसी ने दुखी किया है तो बुरा मत मानना, लोग उसी पेड़ पर पत्थर मारते हैं, जिस पेड़ पर ज्यादा मीठे फल होते हैं.

इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है, इसलिये जीवन की हर स्थिति में धैर्य बनाये रखना.

हमारी आस्था की परीक्षा तब होती है, जब हम जो चाहे वो न मिले और फिर भी हमारे दिल से प्रभु के लिए शुक्रिया ही निकले.

एक बार माफ़ करके अच्छे बन जाओ, परन्तु दोबारा उसी इन्सान पर भरोसा करके बेवकूफ कभी न बनो.

मनुष्य का जीवन केवल उसके कर्मों पर चलता है, जैसा कर्म होता है, वैसा उसका जीवन होता है.