Gold Silver Price Today, 19 October 2024: धनतेरस और दीवापली का पर्व नजदीक है. इन खास मौकों पर लोग जमकर सोने और चांदी में खरीद और निवेश की योजना बनाते हैं. अगर आप भी इस वक्त पर सोने और चांदी के आभूषण खरीदने की या फिर इसमें निवेश की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरुरी हो सकती है. दरअसल, आज सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में बंपर उछाल देखने को मिला है. आइए आपको BankBaazar.com के अनुसार बताते हैं आज आप किस भाव में सोना या चांदी की खरीदारी कर सकते हैं.
सोने का भाव (Delhi Gold Price)
Bankbazaar.com के मुताबिक, अगर बात की जाए राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बिकने वाले सोने के कीमत की तो यहां आज सोने की कीमत में बंपर उछाल देखने को मिला है. बता दें कि जो 22 कैरेट सोना कल यानी शुक्रवार को 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा था. वह आज 73,400 भी उसी रेट से बिकेगा. वहीं, अगर बात करें 24 कैरेट सोने की तो जो सोना कल 76,230 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा था. वह आज 77,070 की दर से बिकेगा.
चांदी की कीमत (Delhi Silver Price)
Bankbazaar.com के मुताबिक अगर बात की जाए देश की राजधानी दिल्ली में बिकने वाले चांदी की कीमत की तो आज चांदी की कीमत में भी बंपर उछाल देखने को मिला है. बता दें कि सर्राफा बाजार में जो चांदी शुक्रवार को 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही थी. वह आज 1,05,000 रुपये प्रति किलो की रेट से बिकेगी.
यूपी में सोने का भाव (UP Gold Price)
Bankbazaar.com के मुताबिक यदि बात की जाए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सर्राफा बाजार में बिकने वाले सोने के कीमत की तो यहां आज सोने की कीमत में बंपर उछाल देखने को मिला है. बता दें कि जो 22 कैरेट सोना कल यानी शुक्रवार को 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा था. वह आज 73,400 भी उसी रेट से बिकेगा. वहीं, अगर बात करें 24 कैरेट सोने की तो जो सोना कल 76,230 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा था. वह आज 77,070 की दर से बिकेगा.
जानिए एमपी में सोने का भाव (MP Gold Price)
Bankbazaar.com के मुताबिक अगर बात करें मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोने की कीमत की तो यहां भी सोने की कीमत में बंपर उछाल देखने को मिला है. बता दें कि जो 22 कैरेट सोना कल यानी शुक्रवार को 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा था. वह आज 73,300 की दर से बिकेगा. वहीं, अगर बात करें 24 कैरेट सोने की तो जो सोना कल 76,130 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा था. वह आज 76,970 की दर से बिकेगा.