Vistara Delhi-London flight Bomb threat: फ्लाइट्स और सार्वजनिक स्थानों को बम से उड़ाने की तमाम धमकियां पिछले दिनों से मिल रही हैं. इस बीच एक बार फिर से विस्तारा की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. विस्तारा की यह फ्लाइट दिल्ली से लंदन जा रही थी. बम की धमकी के बाद फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट के लिए डायवर्ट किया गया. विस्तारा एयरलाइन के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट संख्या UK17 को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली. इस धमकी के बाद संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया.
फ्लाइट को किया गया डायवर्ट
मिली सूचना के बाद एहतियात के तौर पर पायलटों ने फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ने का फैसला किया. इसके बाद फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई. इसके बाद पूरे फ्लाइट की जांंच की गई. गनीमत इस बात की रही कि इस फ्लाइट में कुछ मिला नहीं. सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट करीब ढाई घंटे बाद लंदन के लिए उड़ान भरी.
अब तक मिल चुकी हैं कई धमकियां
आपको जानना चाहिए कि फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का यह पहला मामला नहीं है. पिछले कुछ दिनों में 40 से अधिक फ्लाइट्स को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं. हालांकि, बाद में यह धमकियां झूठी साबित हो जाती हैं. पिछले दिनों बेंगलुरु से मुंबई जाने वाली अकासा एयर की फ्लाइट संख्या QP 1366 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इस धमकी के बाद यात्रियों को हवाई जहाज से नीचे उतारा गया और पूरे विमान की जांच की गई.