बहराइच केस: आरोपी सहित 30 घरों को गिराने की नोटिस चस्पा, लोग खाली कर रहे मकान-दुकान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बहराइच: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बहराइच स्थित महसी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में हुई हिंसा के मामले में जल्द ही योगी सरकार मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर बुल्डोजर चलने जा रहा है. शुक्रवार की शाम लोकनिर्माण विभाग द्वारा इनके घर पर अतिक्रमण को लेकर नोटिस चस्पा की गई थी.

इस नोटिस के बाद शनिवार की सुबह लोगों ने खुद से ही अपना घर खाली करना शुरू कर दिया. इस नोटिस में लिखा गया था कि इसका जवाब न दिया गया तो पूरे घर को ध्वस्तीकरण करने की कार्रवाई होगी. इसके साथ ही यहां के करीब 30 घरों पर यह नोटिस चस्पा हुई थी. ऐसे में इन सभी के खिलाफ बुल्डोजर का वार होना तय माना जा रहा है. यह सभी इस हिंसा में शामिल आरोपियों के ही घर बताए जा रहे है. वहीं इस मामले में लापरवाही मिलने पर एएसपी को भी हटाने की तैयारी चल रही है, जबकि तहसीलदार को डीएम कार्यालय से अटैच कर दिया गया है.

Bahraich: Notice was pasted to demolish 30 houses including that of the accused, people are vacating their hou

शुक्रवार की शाम पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की टीम ने महाराजगंज गांव में हिंसा के नामजद आरोपी अब्दुल हमीद सहित करीब 30 घरों की नाप-जोख की. उनके अवैध होने व अतिक्रमण हटाने का नोटिस भी चस्पा की गई है. सूत्रों के मुताबिक, औपचारिकताएं पूरी कर शीघ्र इन पर बुलडोजर चल सकता है. सूत्रों का यह भी कहना है कि सबसे पहले कार्यवाही अब्दुल हमीद के घर पर हो सकती है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि नाप-जोख हुई है, जो अधिकारी नाप-जोख करने आए थे, उनका कहना था कि सड़क किनारे बने अब्दुल हमीद सहित काफी सारे मकान इस तरह अवैध बने हैं कि उनके कारण कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है, इन मकानों को गिराने की बात भी की जा रही थी. मालूम हो कि अब्दुल हमीद वही नामजद आरोपी है, जिसके घर में रामगोपाल मिश्र की गोली मारकर हत्या की गई है.

Bahraich: Notice was pasted to demolish 30 houses including that of the accused, people are vacating their hou

उधर, महराजगंज हिंसा में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार पांचों मुख्य आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने सीजेएम आवास पर कड़ी सुरक्षा में पेश किया था. वहां से सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. महराजगंज कस्बे में हुई हिंसा के पांच मुख्य हत्यारोपियों को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नानपारा बाईपास से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था. टीम मोहम्मद तालीम उर्फ शब्बू और सरफराज उर्फ रिंकू की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बंदूक और तमंचा को बरामद करने हांडा बसेहरी गई थी, जहां उन्होंने पुलिस से बचकर भागने के लिए लोड बंदूक से फायर कर दिया था. इस दौरान हुई मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी थी.

शुक्रवार की सुबह हरदी थाना प्रभारी ने आरोपी अब्दुल हमीद, फहीम और मोहम्मद अफजल का मेडिकल कराया। इसके बाद पांचों आरोपियों को 10:30 बजे सुरक्षा के मद्देनजर दीवानी न्यायालय की जगह कड़ी सुरक्षा में सीजेएम प्रतिभा चौधरी के आवास पर पेश किया गया था. लगभग 12:10 बजे सभी को जेल ले जाया गया था.

Latest News

20 October 2024 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 October 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This