UP: CM योगी ने ग्रहण की BJP की सदस्यता, घर जाकर प्रदेश अध्यक्ष ने बनाया पार्टी का सक्रिय सदस्य

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः पूरे प्रदेश और देश में भारतीय जनता पार्टी सदस्य बनाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी के सदस्य बने. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सीएम के घर जाकर उन्हें पार्टी का सदस्य बनाया. पार्टी का गमछा ओढ़ाने के साथ ही एक पेपर पर उन्हें सदस्य बनाने की औपचारिकता पूरी की गई. मुख्यमंत्री के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

मालूम हो कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाजपा के सदस्य बने थे. प्रदेश के सभी मंत्री अलग-अलग क्षेत्र मं सदस्य बनाने का काम कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने ग्रहण की थी सदस्यता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के पहले सक्रिय सदस्य बने. साथ ही उन्होंने पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और इस अभियान के संयोजक महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में सक्रिय सदस्यता ली.

एक्स पर एक पोस्ट के जरिए खुद पीएम मोदी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, सक्रिय सदस्यता अभियान के द्वारा सक्रिय कार्यकर्ता बनाने की अनूठी पहल! मुझे बहुत गर्व है कि आज पार्टी कार्यकर्ता के रूप में मैं बीजेपी 4 इंडिया का पहला सक्रिय सदस्य बना और इस अभियान की शुरुआत की. सक्रिय सदस्यता अभियान से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को देश के लिए काम करने की नई ऊर्जा मिलेगी. सक्रिय सदस्य बनने पर ही आपको मंडल, जिला और राष्ट्रीय स्तर पर सेवा का अवसर मिलने वाला है.

Latest News

UP News: जेसीबी ले उड़ा बाइक सवार मां-बेटे की जिंदगी, घर में मचा कोहराम

UP News: शनिवार की दोपहर यूपी के सुल्तानपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार मां और बेटे की मौत...

More Articles Like This