Haiti Violence: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNAC) ने कैरेबियाई देश हैती में सभी प्रकार के हथियारों और गोला बारूदों पर प्रतिबंध लगाने के लिए शुक्रवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पर मतदान किया, जिससे हैती में हथियारों और गोला-बारूद की सप्लाई पर पूर्ण प्रतिबंध को और भी बढ़ा दिया गया.
संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों ने जिस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मतदान किया, वह उन्हें ‘‘हैती में हथियारों और संबंधित सामग्री की अवैध तस्करी और अन्य इस्तेमाल को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का अधिकार देता है.
अमेरिका से की जा रही हथियारों की तस्करी
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने इस कैरेबियाई देश में गिरोह द्वारा बढ़ती हिंसा और आपराधिक गतिविधियों पर भी चिंता जाहिर की है. उनके विशेषज्ञों ने कहना है कि अमेरिका से, खासकर फ्लोरिडा से अत्याधिक तेजी से हैती में अत्याधुनिक हथियारों की तस्करी की जा रही है. इससे सीधे तौर पर गिरोह के सदस्यों और अपराधियों को पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में इस प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित सूची में शामिल व्यक्तियों की यात्रा पर प्रतिबंध तथा उनकी संपत्ति जब्त करने की अवधि को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है.
इन नेताओं में एलन लक्सन भी शामिल
दरअसल, हैती में प्रतिबंधों पर निगरानी करने वाली परिषद समिति ने इन पांच नेताओं के सूची में हाल ही में और दो लोगों को शामिल किया है. इन नेताओं में ‘ग्रैन ग्रिफ’ गिरोह का नेता एलन लक्सन भी शामिल है, जिसने अक्टूबर के शुरुआत में ही हैती की राजधानी के पास आर्टिबोनाइट क्षेत्र के पोंट-सोंडे शहर में 115 लोगों की हत्या कर दी थी. यह हैती में हाल ही में हुए सबसे बड़े नरसंहारों में से एक था.
हैती के बिगड़े हालात
वहीं, दूसरा व्यक्ति विक्टर प्रोफेन है. प्रोफेन हैती के संसद का पूर्व सदस्य था और उस पर हथियारों की तस्करी में शामिल होने का आरोप है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वक्त हैती के हालात कितने अधिक बिगड़ चुके हैं.
इसे भी पढें:-यूक्रेन नहीं… NATO और अमेरिका लड़ रहे जंग; BRICS समिट से पहले पुतिन का बड़ा बयान