समंदर से सीखें जीने का सलीका, चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना, पढ़ें सुविचार

कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो पूरा दिन सकारात्मकता के साथ बितता है. ऐसे में आपके दिन को और खास बनाने के लिए हम लाएं हैं कुछ चुनिंदा सुविचार...

अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे, तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी.

ज़िंदगी की तपिश को सहन किजिए जनाब, अक्सर वे पौधे मुरझा जाते हैं, जिनकी परवरिश छाया में होती है.

सही करने की हिम्मत उसी में आती है, जो गलती करने से नहीं डरते हैं.

तब तक अपने काम पर काम करें, जब तक की आप सफल नहीं हो जाते.

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए… विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता ही है.

तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया, बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया.

एक दिन वर्षों का संघर्ष बहुत खूबसूरत तरीके से तुमसे टकराएगा.

जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं.