Xi Jinping: चीनी राज्य मीडिया ने बीजिंग के एक बड़े सीक्रेट प्लान के बारे में खुलासा किया है. मीडिया के मुताबिक, युद्ध की आग में झुलस रहे दुनिया के कई देशों के बीच चीन ने भी युद्ध की गुप्त तैयारियां शुरू कर दी हैं, हालांकि यह तैयारी किसके खिलाफ की जा रही है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
किसके खिलाफ है चीन की तैयारी?
दरअसल, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के रॉकेट फोर्स की एक ब्रिगेड का औचक निरीक्षण किया था. बता दें कि पीएलए रॉकेट फोर्स देश की पारंपरिक और परमाणु मिसाइलों की देखरेख करती है. हालांकि जानकारों का मानना है कि चीन की यह तैयारी ताइवान, भारत, फिलीपींस, अमेरिका या यूक्रेन और इजरायल किसी के भी खिलाफ हो सकती है, क्योंकि इन सभी के साथ चीन के संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं.
निरोधक और युद्ध क्षमताओं को बढ़ाने का आदेश
निरीक्षण के दौरान शी जिनपिंग ने सैनिकों से अपनी “निरोधक और युद्ध क्षमताओं” को बढ़ाने का आदेश दिया. जिनपिंग ने रणनीतिक मिसाइल सैनिकों से “पार्टी और लोगों द्वारा सौंपे गए कार्यों को दृढ़ता से पूरा करने” को भी कहा. इसके साथ ही पीएलए को बेहतर मिसाइल सुरक्षा, बेहतर निगरानी क्षमताओं और मजबूत गठबंधन जैसे विकासों के मद्देनजर चीन की परमाणु ताकतों को आधुनिक बनाने का काम सौंपा है.