Russia Ukraine war: दो साल से भी अधिक समय से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इसी बीच यूक्रेन का दावा है कि कोरियाई सैनिक रूसी सेना में शामिल हो रहे हैं. हालांकि इसका एक वीडियो भी यूक्रेन ने शेयर किया है, जिसे यूक्रेन के सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशंस एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ने वेरीफाई किया, जो कल्चर एंड इनफॉर्मेशन मिनिस्ट्री के माध्यम से ऑपरेट होता है.
यूक्रेन द्वारा जारी इस वीडियों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि नॉर्थ कोरियाई सैनिकों को रूसी सैनिकों से बैग, कपड़े और बाकी चीजें दी जा रही है, जिसे लेने के लिए वो कतार में खड़े हैं. हालांकि यूक्रेन को ये वीडियों कब और कैसे मिला इस सवाल पर केंद्र के प्रमुख इहोर सोलोवी ने कहा कि हम सिक्योरिटी की वजह से वीडियो प्रोवाइड करने के सोर्स के बारे में जानकारी नहीं दे सकते.
उत्तर कोरिया के खिलाफ यूक्रेन के पास सबूत
ये वीडियो यूक्रेन के लिए काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह पहला प्रूफ है जो उत्तर कोरिया को रूस के पक्ष में युद्ध में भाग लेते हुए साबित कर सकता है. वहीं, इससे पहले कोरिया द्वारा रूस को हथियारों और गोले भी देने का दावा किया जा चुका है. वहीं, केंद्र का कहना है कि यह फुटेज हाल ही में एक रूसी सैनिक ने शूट किया था.
11 हजार नॉर्थ कोरियाई सैनिक
यूक्रेनी सैन्य प्रमुख किरिलो बुडानोव के एक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि करीब 11,000 उत्तर कोरियाई सैनिक वर्तमान में पूर्वी रूस में ट्रेनिंग ले रहे हैं. ऐसे में अनुमान है कि वह नवंबर तक लड़ाई में शामिल होने के लिए तैयार हो जाएंगे. साथ ही यह भी कहा गया है कि लगभग 2600 सैनिकों को रूस के कुर्स्क क्षेत्र में भेजा जाएगा.
वर्ल्ड कम्युनिटी के लिए सिग्नल
केंद्र प्रमुख सोलोवी ने बताया कि किसी भी संख्या में नए सैनिकों का उभरना एक परेशानी है क्योंकि हमें एक्स्ट्रा हथियारों की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि इस वीडियो का प्रसार वर्ल्ड कम्युनिटी के लिए एक जरूरी सिग्नल है कि दो देशों के साथ आधिकारिक तौर पर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में हमें इस आक्रामकता को दूर करने के लिए और अधिक समर्थन की आवश्यकता होगी.
इसे भी पढें:-अभी सही समय नहीं…, BRICS देशों की साझा मुद्रा को लेकर राष्ट्रपति पुतिन का बड़ा बयान