Kangana Ranaut News: बॉलीवुड अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने से कभी भी पीछे नहीं हटती हैं. कंगना सोशल मीडिया पर निडर होकर अपनी बात रखती हैं. इस बार कंगना रनौत ने किसी को ट्रोल नहीं किया, बल्कि विच (चुड़ैल) शब्द की असली परिभाषा बताई है. एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया, ”चुड़ैलों से नहीं, उनसे डरिये, जिन्होंने उन्हें जलाया है.” इस पर कंगना ने रिप्लाई में बताया है कि असल में चुड़ैल किसे कहा जाता है.
चुड़ैलों पर क्या बोलीं कंगना रनौत?
अपनो पोस्ट में कंगना रनौत ने बताया, चुड़ैलों को हर तरह की बाउंड्री तोड़ने की एक जिद होती है. एक्ट्रेस ने लिखा, ”चुड़ैलें वह महिला होती हैं, जिनकी सेल्फ वर्थ हाई होती है, जिनकी इंट्यूशन तेज होती है, जो फ्री स्पिरिट होती हैं, वह जिनकी अदम्य इच्छा शक्ति होती है और जिनमें एक जिद होती है कि उन्हें हर तरह की दीवार को लांघना है. ये क्वालिटी उन्हें रहस्यमयी, डराने वाली और धमकाने वाली, उन लोगों के लिए बनाती है, जो पिंजरे में बंद हैं और अभिशप्त हैं.”
स्मार्ट च्वाइस बनाइये
कंगना रनौत ने आगे लिखा, ”पिंजरे में कैद लोगों को लगता है कि गिफ्टेड लोगों के पास कुछ इविल पावर होती है और उन्हें जला देना चाहिए, कितनी ही चीजों में कंजूसी है और जलन की भावना तो सबसे ज्यादा है. आप या तो किसी से जलन की भावना मन में रख सकते हैं या प्रभावित हो सकते हैं, स्मार्ट च्वाइस बनाइये, जो प्रेरित होना चुनते हैं, वह चुने हुए होते हैं.”
सामंथा ने किया रिएक्ट
कंगना रनौत ने जो पोस्ट किया, साउथ स्टार सामंथा रुथ प्रभु उस पर उनकी तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाईं. सामंथा को कंगना रनौत के शब्दों का चयन और समझाने का तरीका पसंद आया. सामंथा ने शब्दों के चयन को लेते हुए कंगना की तारीफ की है.