Eon Musk ने अमेरिकी मतदाताओं से किया अनोखा वादा, बोले- ‘चुनाव तक हर दिन किसी एक मतदाता को मिलेगा…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब एक माह से भी कम का समय बचा हुआ है. रिपब्लिकन की ओर से ट्रंप और डेमोकेट्स की ओर से उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस चुनावी मैदान में हैं. दोनों उम्मीदवार में कड़ी टक्कर है. इसी बीच, अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने अमेरिकी मतदाताओं से वादा कर दिया है कि राष्ट्रपति चुनाव तक हर दिन किसी एक मतदाता को 10 लाख डॉलर जीतने का मौका मिलेगा. मस्‍क ने इसके लिए शर्त का एलान करते हुए कहा, जो भी व्यक्ति उनकी अमेरिकी संविधान का समर्थन करने वाली याचिका के लिए हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेगा, उनमें से किसी एक अमेरिकी मतदाता को 10 लाख डॉलर का इनाम मिलेगा.

एलन मस्क ने आगे कहा, चुनाव की तारीख- 5 नवंबर तक हर दिन जारी रहेगा. दिलचस्प बात ये है कि एलन मस्क ने शनिवार को इस एलान के साथ ही अपनी याचिका के समर्थन में हस्ताक्षर करने वाले एक मतदाता को 10 लाख डॉलर का चेक भी थमा दिया. यह व्यक्ति पेंसिलवेनिया में एलन मस्क की रैली में शामिल हुआ था, जो कि राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में आयोजित की गई थी.

एलन मस्‍क खुलकर कर रहे ट्रंप का समर्थन

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने जॉन को चेक थमाते हुए कहा, उसे पता भी नहीं था कि उन्हें ये इनाम मिलने वाला है. तो आपका स्वागत है. बता दें, एलन मस्क राष्ट्रपति चुनाव में लगातार डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन के लिए अभियान चला रहे हैं. डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को हराने के लिए एलन मस्क का पैसे इस्तेमाल करने का यह कदम काफी अनोखा माना जा रहा है.

Latest News

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, यहां जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price 24 April 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This