Punjab Crime: पुलिस के हत्थे चढ़े पांच बदमाश, कई पिस्टल और कारतूस बरामद, जुड़े हैं इस गैंग से

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Punjab Crime: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बंबीहा-कौशल गैंग के पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह सफलता जालंधर की कमिश्नरेट पुलिस ने हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कई अवैध हथियार बरामद किए है.

बदमाशों के पास से 9 पिस्टल और 15 कारतूस बरामद
पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश इन हथियारों को मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाए थे. आरोपियों की गिरफ्तारी से इन लक्षित हमलों को टाला गया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने 7 पिस्टल, एक रिवाल्वर और एक तमंचा सहित 15 कारतूस बरामद किया है.

पुलिस के मुताबिक
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों का संबंध कई गंभीर अपराधों से है, जिनमें फिरौती, हत्या और राज्यों के कई जिलों में हथियारों की तस्करी में शामिल हैं. पुलिस अपनी जांच में गिरोह के पूरे नेटवर्क का पता लगाने और इसके पीछे के सूत्रधारों और अन्य सहयोगियों को उजागर करने के प्रयास में लगी है, ताकि इस गिरोह का पूरी तरह से खत्म किया जा सके. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी.

Latest News

अब न्यायधीशों को नहीं हटा सकेगी बांग्लादेश की संसद, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Bangladesh Supreme Court: बांग्‍लादेश की सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने उच्‍चतम न्‍यायालय के...

More Articles Like This