इजरायल पर हमले से पहले सुरंग में छिप रहा था सिनवार, पत्नी के हाथ में था 27 लाख का पर्स, सामने आया वीडियो

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel: हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत के बाद उसका एक फुटेज सामने आया है. इजरायल की सेना ने इसे पिछले साल 7 अक्‍टूबर के हमले के ठीक पहले का बताया है. वीडियो में सिनवार को पत्‍नी औ बच्‍चों के साथ सुरंग में भागते हुए दिखाया गया है. वहीं इस वीडियो में उनकी लक्‍जरी लाइफ को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है. सिनवार की पत्‍नी सुरंग में घुसते समय हाथ में एक लग्‍जरी पर्स थामे दिख रही है. काले रंग का यह हैंडबैग हर्सीस बिर्किन कंपनी है, जिसकी कीमत बाजार में 32,000 डॉलर यानि करीब 27 लाख रुपये है.

पत्‍नी के हाथ में लग्‍जरी हैंडबैग

आईडीएफ के अनुसार सि‍नवार और उसका परिवार 7 अक्टूबर को हुए सबसे बड़े हमले के कुछ घंटे पहले एक सुरंग में छिपने जा रहे हैं. याह्या सिनवार की पत्नी के हाथों में इतना महंगा बैग देखने के बाद आईडीएफ ने प्रतिक्रिया दिया है. आईडीएफ ने कहा है कि इससे स्‍पष्‍ट है कि सिनवार और उसका परिवार बेशर्मी से लक्‍जरी लाइफ जी रहे थे और आम लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया.

हमास के चलते गाजावासी झेल रहे मुसीबत

आईडीएफ ने कहा कि गाजावासी आज जो मुसीबत झेल रहे हैं, उसका जिम्मेदार सिनवार और इस्माइल हानिया जैसे आतंकी थे, जो खुद लक्‍जरी लाइफ जी रहे थे. लेकिन आम जन को मरने के लिए भेज रहे थे. आईडीएफ ने कहा कि उन्हीं आतंकियों के वजह से गाजावासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

नरसंहार से पहले परिवार को बचाने में व्‍यस्‍त था सिनवार   

आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि सुरंग खान यूनिस में परिवार के घर के नीचे स्थित थी. यह फुटेज कई महीने पहले एक ऑपरेशन में गाजा से बरामद की गई थी. रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ‘क्रूर नरसंहार से पहले भी, याह्या सिनवार अपने और अपने परिवार के अस्तित्व को बचाने में लगा था.’ डैनियल हगारी ने कहा ‘नरसंहार से कुछ घंटे पहले, सिनवार को केवल अपने और अपने परिवार की परवाह थी, जबकि उसने इजरायली बच्चों, महिलाओं और पुरुषों पर जानलेवा हमले के लिए आतंकियों को भेजा था.’

ये भी पढ़ें :- इजरायल ने हिजबुल्लाह का खुफिया मुख्यालय उड़ाया, तीन कमांडरों को किया ढेर

 

Latest News

एलन मस्क को तगड़ा झटका, चीन ने इस देश में स्टारलिंक के प्रतिद्वंद्वी के साथ किया समझौता

China-Brazil Agreement: ब्राजील ने चीन की टेक कंपनी के साथ बड़ी डील की है. इस डील से अमेरिका के...

More Articles Like This