फारूक अब्दुल्ला ने गांदरबल हमले पर पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, जानिए क्या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ganderbal Terrorist Attack: वह पाकिस्तान के नेतृत्व को बताना चाहते हैं कि अगर वे भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, तो उन्हें आतंकवाद को खत्म करना होगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों को सम्मान के साथ जीने और सफल होने देना होगा. उक्‍त बातें नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गांदरबल के गगनगीर में मजदूरों के कैंप पर हुए हमले की निंदा करते हुए कही. उन्‍होंने कहा कि मैं पाकिस्तान के नेतृत्व को बताना चाहता हूं कि अगर वे भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, तो उन्हें इसे खत्म करना होगा.

कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा. हमें सम्मान के साथ जीना चाहिए और सफल होना चाहिए. फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, अगर ये लोग 75 साल तक पाकिस्तान नहीं बना सके तो अब यह कैसे संभव होगा? आतंकवाद को खत्म करने का समय आ गया है, अन्यथा परिणाम बहुत गंभीर होंगे. अगर वे हमारे निर्दोष लोगों को मारेंगे तो बातचीत कैसे होगी?” उन्होंने कहा, ‘यह हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. अप्रवासी गरीब मजदूरों और एक डॉक्टर ने अपनी जान गंवा दी. आतंकवादियों को इससे क्या मिलेगा? क्या उन्हें लगता है कि वे यहां पाकिस्तान बना पाएंगे. हम इसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि हम इस दुख से आगे बढ़ सकें.’

स्पेशल टीम गगनगीर में जांच के लिए पहुंची

बता दें, राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम गगनगीर आतंकी हमले की घटना की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर रवाना हुई थी. जम्मू-कश्मीर के गगनगीर इलाके में रविवार शाम को एक निर्माण स्थल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक डॉक्टर और छह निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई. घटना के बाद, सुरक्षाबलों ने गगनगीर, सोनमर्ग और गंदेरबल में इलाके की घेराबंदी की और हमलावरों को बेअसर करने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया.

Latest News

योगी सरकार ने खिलाड़ियों को दिया दीपावली गिफ्ट

Varanasi: योगी सरकार पूर्वांचल में खेल की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वहीं डबल...

More Articles Like This