Bomb Threat: बीते कई दिनों से देशभर की तमाम एयरलाइन कंपनियों के विमानों में बम की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. इसी बीच सोमवार रात इंडिगो और विस्तारा की 30 फ्लाइटों में बम होने की धमकी दी गई. जिसकी पुष्टि करते हुए इंडिगो के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को उसके कई विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
उन्होंने कहा कि अलर्ट के बाद हमने संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया और इन उड़ानों से यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया.
इंडिगो की इन 10 फ्लाइटों को मिली धमकी-
6E-63 Delhi Jeddah
6E-12 Istanbul-Delhi
6E-83 Delhi Dammam
6E-65 Kozikode jeddah
6E-67 Hyderabad Jeddah
6E-77 Bengaluru Jeddah
6E-18 Istanbul Mumbai
6E-164 Mangalore Mumbai
6E-118 Lucknow Pune
6E-75 Ahmedabad Jeddah
विस्तारा ने भी की धमकी मिलने की पुष्टि
वहीं, विस्तारा के भी एक प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को संचालित होने वाली उसकी कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली थीं. लिहाजा हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सतर्क किया और उनके निर्देश के अनुसार सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे.
एयर इंडिया को भी मिली धमकी
इसके अलावा, एक एयर इंडिया के प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की कि सोमवार को उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की कुछ उड़ानों में बम होने की धमकी मिली थी, जिसके बाद निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तुरंत संबंधित अधिकारियों को सतर्क किया गया और नियामक अधिकारियों तथा सुरक्षा एजेंसियों के मार्गदर्शन के अनुसार सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया गया.
इसे भी पढें:-अभी भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना? ढाई महीने बाद राष्ट्रपति का दावा, कहा- मुझे नहीं दिया इस्तीफा