BRICS summit 2024: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है, जिसकी यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने आलोचना की है. क्योंकि वो यूक्रेन में युद्ध पर शांति शिखर सम्मेलन से दूर रहे और अब शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे है.
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने स्विट्जरलैंड में वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन के लिए शामिल होने के लिए यूक्रेन के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था और अब उन्होंने युद्ध अपराधी पुतिन के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया. यह एक गलत विकल्प है, जो शांति के उद्देश्य को आगे न बढाकर केवल संयुक्त राष्ट्र की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाता है.
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा रूस
बता दें कि रूसी शहर कज़ान में रूसी राष्ट्रपति पुतिन 22 अक्टूबर से ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं. इस सम्मेलन का मकसद गैर-पश्चिमी देशों की ताकत का प्रदर्शन करना है, जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
गुटेरेस ने समिट में शामिल होने की जाताई इच्छा
दरअसल, इस महीने के प्रारंभ में ही रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि गुटेरेस ने पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ही मंत्री सर्गेई लावरोव से ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल होने की इच्छा जताई थी. वहीं, इस मामले में सोमवार को जब संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहम हक से पूछा गया कि क्या गुटेरेस इसमें शामिल होंगे. तो उन्होंने कहा कि उनकी आने वाले दिनों की यात्राओं की घोषणा बाद में की जाएगी.
स्विट्ज़रलैंड में शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन
वहीं, इससे पहले जून 2024 में स्विट्ज़रलैंड के बर्गेनस्टॉक में शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें 90 से अधिक देश के नेता एक छत के नीचे मौजूद थे. इसी बीच गुटेरेस ने कहा था कि वह स्विस द्वारा आयोजित बैठक में शामिल नहीं होंगे. जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्डोमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि वो साल के अंत तक दूसरा शिखर सम्मेलन आयोजित करना चाहते हैं, जिसपर रूस ने कहा कि उसका इसमें भाग लेने का कोई इरादा नहीं है.
ये भी पढ़ें:-BRICKS समिट में शामिल होने के लिए कजान पहुंचे पीएम मोदी, तातारस्तान गणराज्य के प्रमुख ने किया भव्य स्वागत