Bharat Brand 2.0: खाद्य महंगाई से जूझ रहे आम लोगों के लिए त्योहारी सीजन में राहत भरी खबर है. केंद्र सरकार ने आम लोगों को महंगाई से राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है. कल यानी बुधवार, 23 अक्टूबर से भारत ब्रांड स्कीम के दूसरे चरण का शुरुआत किया जा रहा है. इससे दीपावली से पहले आम लोगों को किफायती दाम पर आटा, चावल और दाल मुहैया कराया जाएगा. केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी इस योजना के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे. दूसरे फेज में खास बात यह है कि इसमें दो और दालों को शामिल किया गया है.
सबसे पहले यहां शुरू होगी बिक्री
खाद्य मंत्रालय की एजेंसी NCCF योजना के तहत सबसे पहले दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में किफायती दाम पर आटा, चावल और दाल की बिक्री शुरू होगी. इसके बाद अगले 10 दिनों के अंदर पूरे देश में बिक्री शुरू किया जाएगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले वर्ष इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत केंद्र सरकार सस्ते दामों पर आटा, चावल और दाल बेचती है.
जानें नया रेट
रिपोर्ट के अनुसार, NCCF के अलावा नेफेड और केंद्रीय भंडार के जरिए भी सस्ते आटा, चावल और दाल की बिक्री की जाएगी. साथ ही, इन खाद्य पदार्थों की बिक्री के लिए सरकार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और खुदरा दुकानदारों के साथ भी बातचीत कर रही है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सरकार ने भारत ब्रांड के दूसरे चरण में 10 किलो आटे के पैकेट के लिए 300 रुपये तय की है. 10 किलो चावल के पैकेट के लिए 340 रुपये तय किया गया है. एक किलो चना दाल के लिए 70 रुपये तय किया गया है. वहीं 1 किलो मूंग दाल 93 रुपये और एक किलो मसूर दाल 89 रुपये में मिलेगा.
ये भी पढ़ें :- हरियाणा में पराली जलने को लेकर एक्शन, 24 अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड