लाहौर बना दुनिया का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर, अब कृत्रिम बारिश कराएगी पंजाब सरकार

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pollution in Pakistan: भारत की राजधानी दि‍ल्ली का इस वक्‍त प्रदूषण से हाल बेहाल है, लेकिन उससे भी खराब हालत में पाकिस्तान का लाहौर है. दरअसल, पाकिस्तान के सांस्कृतिक शहर कहे जाने वाला लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है. जहां एक्यूआई 394 पर पहुंच गया है, जो कि बहुत खराब माना जाता है.

वहीं लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए पाकिस्तान के पंजाब की सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कृत्रिम बारिश की योजना बनाने को कहा गया है, जिससे कोहरे के प्रभाव को कम किया जा सके.

लोगों को हो रही परेशानी

दरअसल, लगातार फसलों के अवशेष जलाने और फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं के वजह से वायु प्रदूषण का संकट बढ़ता जा रहा है. इसी बीच लाहौर में खतरनाक प्रदूषण की वजह से वहां के लोगों को कई तरह की बीमारियां जैसे खांसी, सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और त्वचा संक्रमण का सामना करना पड़ रहा है.

बनाई गई धूम कोहरा रोधी टीम

वहीं मरियम नवाज की पंजाब सरकार ने धूम कोहरा रोधी दल भी बनाया है, जो प्रभावित इलाकों का दौरा करने के साथ ही किसानों को फसलों के अवशेष जलाने से होने वाले खतरों के बारे में जानकारी देंगे. वहीं, सुपर सीडर के इस्‍तेमाल को भी बढ़ावा देने के लिए जागरूक करेंगे और फसलों के अवशेष के निपटारे के लिए वैकल्पिक तरीकों की जानकारी देंगे. पर्यावरण मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि फसलों के अवशेष जलाने से न केवल फसलों को नुकसान पहुंचता है, बल्कि उनके बच्चों का स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है.

395 पहुंचा एक्यूआई

बता दें कि दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषण शहर लाहौर को घोषित किया गया है. जहां एक्यूआई लेवल 395 तक पहुंच गया है. दरअसल एक्यूआई, हवा में विभिन्न प्रदूषकों की सांद्रता का माप को कहा जाता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, और 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.

इसे भी पढें:-6G Technology: रिकॉर्ड समय में 5G नेटवर्क स्थापित करने के बाद 6G की ओर तेजी से बढ़ रहा भारत

 

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This