अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, फिर ताइवान के आसपास किया सैन्य अभ्यास, बरसाए गोला बारूद

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China: विस्‍तारवादी नीतियों के चलते चीन अपने पड़ोसी देश का दुश्‍मन बन बैठा है. वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ सकता. इस समय चीन और ताइवान के चीन तनाव चरम पर है. वह लगातार ताइवान के आसपास सैन्‍य अभ्‍यास कर रहा है. उसने एक बार फिर ताइवान से सटे दक्षिणी फुजियान प्रांत के तट पर सैन्य अभ्यास किया है. इस सैन्य अभ्यास में चीन ने गोला बारूद का इस्तेमाल किया है. चीन ने इसे ताइवान के राष्ट्रपति द्वारा उसके (चीन के) संप्रभुता के दावे को खारिज करने के वजह से दंड स्वरूप किया गया अभ्यास बताया है.

नहीं दी गई विस्तृत जानकारी

समुद्री सुरक्षा प्रशासन की ओर से जारी एक नोटिस के मुताबिक, चीन की ओर से यह सैन्य अभ्यास फुजियान प्रांत के पिंगटन द्वीप के पास सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक किया गया. नोटिस में जहाजों को क्षेत्र में आने से बचने की चेतावनी दी गई थी. हालांकि, इसमें अतिरिक्त विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई .

नजर रख रहा है ताइवान

वहीं ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीन का यह अभ्यास वार्षिक अभ्यास का हिस्सा था. वह उस पर नजर रखे हुए है. मंत्रालय ने कहा कि इस बात को अनदेखा नहीं किया जा सकता कि चीन की यह कार्रवाई ताइवान जलडमरूमध्य में तनाव को बढ़ाने वाली है और क्षेत्र में मुक्त आवागमन के संदर्भ में उसकी धमकी भरे एक्‍शन के विस्तार के तरीकों में से एक है.

ये भी पढ़ें :- UP: जौनपुर में हादसा, बॉयलर फटा, दूर जा गिरा महिला का सिर, दो लोग घायल

Latest News

UP: जौनपुर में हादसा, बॉयलर फटा, दूर जा गिरा महिला का सिर, दो लोग घायल

UP News: यूपी के जौनपुर से हादसे की खबर आ रही है. यहां मंगलवार को खुटहन थाना क्षेत्र के...

More Articles Like This