Kamala Harris के समर्थन में उतरे Bill Gates! दिया पांच करोड़ डॉलर का गुप्त दान

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

t: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप, तो डेमोक्रेटिक की ओर से उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस को चुनावी मैदान में है. ऐसे में दोनों उम्मीदवारों को जमकर समर्थन मिल रहा. भले ही कमला हैरिस को अरबपति और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स का समर्थन खुलेआम नहीं मिल रहा है. लेकिन बिल गेट्स ने कमला हैरिस की मदद करने वाले एक गैर-लाभकारी संगठन को लगभग पांच करोड़ डॉलर का दान दिया है.

बिल गेट्स ने इस समूह को दिया दान

बता दें कि बिल गेट्स ने कमला हैरिस का समर्थन करने वाले एक फ्यूचर फॉरवर्ड नामक समूह को दान दिया है. गेट्स द्वारा दिए गए इस दान को गुप्त रखा गया है. क्योंकि, बिल गेट्स ने डेमोक्रेट उम्मीदवार का सार्वजनिक रूप से समर्थन नहीं किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिल गेट्स ने इस साल निजी बातचीत में अपने मित्रों एवं अन्य लोगों को इस बात को लेकर भी चिंता जताई कि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे राष्ट्रपति बनने पर सबकुछ कैसा क्या होगा.

इन मुद्दों पर जो काम करेगा उसे मिलेगा समर्थन’

बिल गेट्स ने  उन्होंने कहा, ‘मैं उस उम्मीदवार का समर्थन करता हूं जो स्वास्थ्य देखभाल में सुधार, गरीबी को कम करने तथा अमेरिका और दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए स्पष्ट प्रतिबद्धता दिखाते हैं. विभिन्न राजनीतिक नेताओं के साथ काम करने का मेरा लंबा इतिहास रहा है, लेकिन यह चुनाव अलग है. इसका अमेरिकियों और दुनिया भर के लोगों के लिए अलग महत्व है.’

यह भी पढ़े: मथुराः यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा, कैंटर से टकराई कार, दंपती की मौत, बेटा गंभीर

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This