बांग्लादेश में फिर हिंसक प्रदर्शन, राष्‍ट्रपति भवन का किया घेराव, जानें मामला

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Protest In Bangladesh: पड़ोसी राष्‍ट्र बांग्लादेश में एक बार विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. इस बार प्रदर्शनकारी राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद शहाबुद्दीन को हटाने की मांग कर रहे हैं. बीती रात यानी मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने राष्‍ट्रपति भवन को घेर  लिया. राजधानी ढाका में राष्‍ट्रपति भवन बंगभवन के बाहर राष्‍ट्रपति के इस्‍तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की. बंगभवन के बाहर स्थिति ऐसी हो गई कि सेना को मोर्चा संभालना पड़ा.

पुलिस का सख्त एक्शन

बांग्‍लादेश पुलिस ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. प्रदर्शन के लिए इकट्ठी हुई भीड़ को उग्र होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी. साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागे. पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया और राष्‍ट्रपति भवन के पास गुलिस्तान रोड को ब्लॉक कर दिया. बांग्लादेशी मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की कार्रवाई में 5 प्रदर्शनकारी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

क्‍यों शुरू हुए प्रदर्शन

दरअसल, हाल ही में बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि उनके पास ऐसे कोई डॉक्यूमेंट नहीं हैं, जिससे यह साबित हो कि 5 अगस्त को बांग्लादेश छोड़ने से पहले शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दिया था. राष्ट्रपति शहाबुद्दीन के इस बयान से अब बांग्लादेश में बहस छिड़ गई है. सवाल है कि क्या संवैधानिक रूप से शेख हसीना अभी भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं. इस बयान के खिलाफ ही एक बार फिर हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हुए हैं.

ये भी पढ़ें :- Pakistan: याह्या अफरीदी चुने गए सु्प्रीम कोर्ट ने अगले चीफ जस्टिस, 26वें संविधान संशोधन के तहत हुआ चयन

 

 

Latest News

IRDAI ने असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा के लिए जारी किया प्रवेश पत्र, यहां से करें डाउनलोड

IRDAI Admit Card 2024: भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र...

More Articles Like This