डेरा सच्चा सौदा ने बेअदबी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chandigarh: पवित्र श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की स्वतंत्र एजेंसी से डेरा सच्चा सौदा सिरसा ने जांच की मांग की है. मंगलवार को डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह पर लगाए गए श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के आरोपों पर डेरे ने चुप्पी तोड़ी है. डेरे की ओर से कहा गया है कि डेरा प्रमुख पर लगाए गए समस्त आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं.

बेअदबी केस में फंसाने की साजिश’

डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रवक्ता जितेंद्र खुराना एडवोकेट (Jitendra Khurana Advocate) ने मंगलवार को चंडीगढ़ में कहा, श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने में डेरा सच्चा सौदा अथवा डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह का कोई हाथ नहीं है. केवल साजिशवश डेरा प्रमुख को इस केस में फंसाने का काम किया जा रहा है. उन्‍होंने आगे कहा कि डेरा प्रमुख ने हमेशा ही सभी धर्मों का आदर सत्कार किया है. बेअदबी करना तो दूर, ऐसी कल्पना भी कभी डेरा सच्चा सौदा के किसी भी सदस्य अथवा डेरा प्रमुख द्वारा नहीं की गई है.

एडवोकेट ने कहा कि श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के पवित्र अंगों की जो बेअदबी हुई है, उसकी डेरा सच्चा सौदा कड़े शब्दों में निंदा करता है और मांग करता है कि इसकी निष्पक्ष जांच कराकर असली दोषियों को सामने लाया जाए तथा उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. जितेंद्र खुराना एडवोकेट ने कहा कि डेरा प्रमुख को साजिश में फंसाना उचित नहीं है.

एससी ने केस चलाने की दी मंजूरी

बता दें, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी से संबंधित तीन मामलों में गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए केस चलाने की मंजूरी दे दी. डेरा प्रमुख के खिलाफ वर्ष 2015 में पंजाब के फरीदकोट में बेअदबी की घटनाओं को लेकर शिकायत की गई थी.

Latest News

IRDAI ने असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा के लिए जारी किया प्रवेश पत्र, यहां से करें डाउनलोड

IRDAI Admit Card 2024: भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र...

More Articles Like This