सफल व्यक्ति वह है जो खुद पर फेंकी गई ईटों से मजबूत नीव बना ले, पढ़ें सुविचार

कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो पूरा दिन सकारात्मकता के साथ बितता है. ऐसे में आपके दिन को और खास बनाने के लिए हम लाए हैं कुछ चुनिंदा सुविचार...

उस मनुष्य की ताकत का कोई मुकाबला नहीं कर सकता, जिसके पास सब्र की ताकत है.

ज़िन्दगी में मनुष्य के आँखे बन्द करने से कभी मुसीबत नहीं टला करती है, बल्कि उस मुसीबत का सामना करने से मनुष्य की आँखे खुला करती हैं.

अगर व्यक्ति अपनी पूरी लग्न के साथ कोई भी काम करता है, तब उसे कभी हार का मुँह देखना नहीं पड़ता है.

डर हमेशा आपको एक कैदी बनाकर रखेगा, जबकि खुले विचार आपको एक बादशाह बनाकर रखेंगे.

हमारे जीवन में जितनी मुश्किलें आएंगी, उनसे सबक लेकर हम जीत को उतना ही बेहतरीन बना पाएं.

आप अपना लक्ष्य तब तक नहीं पा सकते, जब तक आप अपना आराम का स्तर नहीं छोड़ सकते.

अगर हम जिन्दगी में कमजोर बनकर रहेंगे तो कठिनाइयाँ सबसे पहले हमारे ऊपर ही आक्रमण करेंगी.

कामयाबी कुछ नहीं बस एक नाकामयाब व्यक्ति के संघर्ष की कहानी है.