केंद्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, उबले चावल पर नहीं लगेगा टैक्स

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Export Tax on Parboiled Rice: दिवाली से पहले किसानों के लिए राहत भरी खबर है. केंद्र सरकार ने उबले चावल के निर्यात टैक्‍स को जीरो कर दिया है. अब उबले चावल पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इससे पहले उबले चावल के निर्यात पर 10 प्रतिशत कर लगता था. सरकार का यह फैसला ऐसे वक्‍त में आया है जब दुनिया के सबसे बड़े अनाज निर्यातक देश में भंडार बढ़ गया है. इसके साथ ही देश में मानसून के बाद बंपर फसल होने की उम्‍मीद है. पिछले महीने टैक्स को 20 फीसदी से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया था. वहीं अब 22 अक्‍टूबर, मंगलवार को इसे शून्य कर दिया गया है.

एक दिन पहले ये आया था फैसला

वित्त मंत्रालय की ओर से मंगलवार देर रात जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उसना चावल, भूरा चावल (ब्राउन राइस) और धान पर निर्यात शुल्क 10 फीसदी से कम कर शून्य कर दिया गया है. यह छूट 22 अक्टूबर, दिन मंगलवार से प्रभावी हो गई है. न्‍यूज एजेंसी को सूत्रों ने बताया कि इस शुल्क कटौती पर निर्वाचन आयोग की मंजूरी मिल गई है, बशर्ते कि इससे कोई राजनीतिक लाभ न उठाया जाए.

बासमती चावल के न्यूनतम निर्यात मूल्य भी खत्‍म

महाराष्‍ट्र और झारखंड में अगले महीने चुनाव होने वाले हैं. सरकार ने पिछले महीने गैर-बासमती सफेद चावल को निर्यात शुल्क से छूट दे दी थी. इसके अलावा उसना चावल, भूरा चावल (Brown Rice) और धान पर भी निर्यात शुल्क 20 % से घटाकर 10% कर दिया था. वहीं निर्यात को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए बासमती चावल के न्यूनतम निर्यात मूल्य को भी खत्‍म कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें :- वायनाड लोकसभा सीट से Priyanka Gandhi ने दाखिल किया नामांकन पत्र, बोलीं- ‘मैं पहली बार अपने लिए सर्पोटर मांगने आई हूं…’

 

 

Latest News

Optical Illusion: अगर आप भी खुद को मानते हैं होशियार, तो बताएं बैठे हुए खरगोश में क्या है अंतर

Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों...

More Articles Like This