एक-दूसरे को किस या गले ही क्यों लगाते हैं रशियन? जानिए रूसी संस्कृति में क्या है इसका महत्व
हमारे देश में जब भी हम अपने रिश्तेदारों या जान-पहचान के लोगों से मिलते हैं, तो उनका पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं.
वहीं, जब हम किसी से फॉर्मली मिलते हैं, तो उनसे हाथ मिलाते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रूसी लोग किसी से मिलते समय किस करते हैं या उन्हें गले लगाते हैं.
ऐसे में आइए जानते हैं कि रूसी संस्कृति में ऐसे अभिवादन करने का क्या महत्व है...
दरअसल, रूसी संस्कृति में ये केवल अभिवादन का तरीका नहीं है, बल्कि ये सामाजिक संबंध का प्रतीक है.
रशियन अपने करीबी से गले मिलकर अपना प्यार व्यक्त करते हैं. ये रिवाज परिवार, दोस्तों के बीच बहुत आम है.
रशियन जिन लोगों पर विश्वास करते हैं, जिनसे उनके संबंध गहरे हैं, वो उनसे गले मिलते हैं.
वहीं, रशियन लड़कियां अपने करीबी, दोस्तों और महिला सहकर्मियों को गालों पर किस करके अभिवादन करती हैं.
वहीं, जब रशियन किसी नए और अनजान व्यक्ति से मिलते हैं, तभी वो हाथ मिलाते हैं.