UK News: ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री वेस स्ट्रीटिंग बुधवार शाम को लंदन में इंडिया ग्लोबल फोरम (आईजीएफ) के वार्षिक दिवाली समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवाओं में भारतीय मूल के लोगों के योगदान की जमकर सराहना की है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) भारतीय प्रवासियों की कर्जदार है. उन्होंने आगे कहा, भारत के साथ साझेदारी ही ब्रिटेन को भविष्य के लिए देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को आधुनिक बनाने की चुनौतियों का सामना करने में मदद करेगी.
यूके के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा ?
यूके के ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री वेस स्ट्रीटिंग ने कहा, ‘पिछले 76 वर्षों में एनएचएस को जिस तरह से आकार दिया गया है, जब मैं उसके बारे में सोचता हूं, तो हम ब्रिटेन में भारतीय प्रवासियों के प्रति बहुत ऋणी हैं. एक पीढ़ी ने साल 1948 में एनएचएस को बनाने में मदद की थी और आज हम देखते हैं कि उनके बच्चे, पोते और परपोते इसके भविष्य को आकार दे रहे हैं. जब हम अपनी स्वास्थ्य सेवा में चुनौतियों को देखते हैं, साथ ही एक बहुत ही नाजुक और अस्थिर दुनिया को देखते हैं, तो चुनौती से परेशान होना बहुत आसान है, लेकिन दिवाली उस अंधकार पर प्रकाश की जीत का जश्न मनाने का एक शानदार समय है.’
स्ट्रीटिंग ने वैक्सीन साझेदारी का भी किया जिक्र
यूके के ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री ने भारत की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा और अनुसंधान और नवाचार जैसे क्षेत्रों की तारीफ की और कहा, उनसे ब्रिटेन सीख सकता है. कोविड महामारी के समय भारत-ब्रिटेन की वैक्सीन साझेदारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह इस बात का उदाहरण है कि कैसे द्विपक्षीय साझेदारी को स्वास्थ्य क्षेत्र में बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा मिलकर विकसित किए गए टीके आज दुनिया के कुछ सबसे गरीब हिस्सों में लोगों की जान बचा रहे हैं.