एयरपोर्ट पर Hug करने का अधिकतम समय 3 मिनट, नियम तोड़ने वाले को मिलेगी ये सजा!
एयरपोर्ट पर अक्सर लोग अपने प्रियजनों से गले मिलकर उन्हें विदा करते हैं.
कई बार हमें ऐसी वीडियो भी देखने को मिलती हैं, जिसमें एयरपोर्ट पर लोग अपने परिवार से दूर जाने के गम में या वापस आने की खुशी में दौड़कर गले लगते हैं.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एयरपोर्ट के बारे में बताएंगे. जहां गले लगने का समय तय किया गया है.
दरअसल न्यूजीलैंड के ड्यूनेडियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों को गले का समय सीमित किया गया है.
नए नियम के मुताबिक, इस एयरपोर्ट पर यात्री केवल 3 मिनट तक ही एक-दूसरे को गले लगा सकते हैं.
अगर कोई इस नियम को तोड़ता है, तो उसे भारी जुर्माना चुकाना पड़ता है.
दरअसल, इस नियम को बनाने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. एसरपोर्ट पर काफी भीड़भाड़ रहती है.
ऐसे में अगर कोई यात्री लंबे समय तक किसी को गले लगाता है, तो दूसरे यात्रियों को असुविधा हो सकती है.
वहीं, इस नियम के कारण सुरक्षा कर्मचारी आसानी से यात्रियों पर नजर रख पाएंगे.
हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिर इस नियम को बनाने का क्या कारण है.