पाकिस्तान में Zakir Naik की अनुचित टिप्पणी पर भड़का ईसाई समुदाय, राष्ट्रपति और पीएम से की कार्रवाई की मांग

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Zakir Naik: भारत का मोस्ट वॉन्टेड और इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर है. वो यहां पाक की शहबाज शरीफ सरकार के निमंत्रण पर पहुंचा है. पाकिस्तान में नाइक अपने भड़काऊ भाषण से एक बार फिर विवादों में घिर गया है. हाल ही में भगोड़े नाइक ने ईसाई धर्म पर अनुचित टिप्पणी की है, जिससे ईसाई धर्म के लोग भड़क उठे हैं और वो अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

तीन दशकों के बाद पाकिस्तान आया है नाइक

दरअसल, भगौड़ा जाकिर नाइक पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार के निमंत्रण पर पाकिस्तान पहुंचा है. वो यहां एक महीने तक रहने वाला है. अपने पाकिस्तान दौरे पर नाइक आए दिन पाक राजधानी इस्लामाबाद, कराची और लाहौर जैसे शहरों में विवादित बयान दे रहा है. जानकारी के मुताबिक, नाइक 3 दशकों के बाद पाकिस्तान आया है. वो इससे पहले 1992 में पाकिस्तान आया था.

भारत छोड़ मलेशिया भाग गया था नाइक

बता दें कि भारत में जाकिर नाइक पर युवाओं को भड़काने, नफरत से भरे भाषणों के जरिए चरमपंथ को उकसाने और धनशोधन के आरोप लगे हैं, जिसके कारण वो साल 2016 में भारत छोड़कर भाग गया था. इसके बाद उसे मलेशिया की महाथिर मोहम्मद की पूर्ववर्ती सरकार ने वहां रहने की अनुमति दे दी थी.

नाइक के बयान पर भड़का ईसाई समुदाय

पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से कार्रवाई की मांग करते हुए साइनोड-चर्च ऑफ पाकिस्तान के प्रमुक बिशप डॉ. आजाद मार्शल ने पत्र में लिखा, “राजकीय अतिथि के तौर पर आकर जाकिर नाइक ईसाइयों और उनके धर्म के बारे में टिप्पणी कर रहे हैं.”

डॉ. आजाद मार्शल ने आगे लिखा, “जाकिर नाइक ने अपने सार्वजनिक संबोधनों से ईसाई समुदाय में रोष पैदा किया है, क्योंकि उसने खुलेआम हमारे धर्म की प्रमाणिकता पर सवाल उठाए हैं और हमारे पवित्र ग्रंथों पर भी अनुचित टिप्पणी और बिल्कुल ही गलत बयानबाजी की है.”

ये भी पढ़ें- BSF: शख्स पैर पर बांधकर ला रहा था 1.12 करोड़ का सोना, BSF ने दबोचा

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This