भारत की वो श्रापित नदी, जिसका एक बूंद पानी भी छूने से डरते हैं लोग, हैरान कर देगी वजह

भारत को नदियों का देश कहा जाता है. यहां लोग भगवान की तरह नदियों की पूजा करते हैं.

माना जाता है कि इन पवित्र नदियों में नहाकर मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताएंगे, जिसका एक बूंद पानी भी छूने से लोग डरते हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बिहार की कर्मनाशा नदी की. ये नदी अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए हैं.

कर्मनाशा नदी को लेकर एक पौराणिक कथा प्रचलित है, जिसके मुताबिक, इस नदी का पानी छूने या नहाने से व्यक्ति के पुण्य नष्ट हो जाते हैं. इस नदी को श्राप लगा हुआ है.

एक कथा के अनुसार, त्रिशंकु नामक एक राजा को देवताओं और पितरों ने स्वर्ग और नर्क दोनों जगह जाने से मना कर दिया था. इस कारण वे स्वर्ग और पृथ्वी के बीच ही लटक गए.

कई वर्षों तक ऐसी ही स्थिति रहने के बाद देवताओं और पितरों की लार धरती पर गिरी, जिससे कर्मनाशा नदी का जन्म हुआ.

ऐसे में माना जाता है कि इस नदी में नहाने से कर्म का नाश होता है.

इस नदी को लेकर एक और मान्यता है कि इस नदी में नहाने से व्यक्ति को कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.