UP: बदमाशों ने स्कूली बस पर की फायरिंग, चलाए ईंट, सहमें छात्र-छात्राएं

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: यूपी के गजरौला से सनसीखेज खबर आ रही है. यहां नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी के पति चौधरी वीरेंद्र सिंह के स्कूल की बस पर फायरिंग की. इसके बाद ईंट भी बरसाएं. घटना से बस में सवार 28 छात्र-छात्रा भयभीत हो गए. चालक ने पुलिस और स्कूल प्रबंधन को सूचना देते हुए बस की रफ्तार बढ़ा दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी लेते हुए जांच-पड़ताल में जुट गई.

मालूम हो कि नगर से सटे दरियापुर बुजुर्ग गांव के मार्ग पर एसएसआरएस इंटरनेशनल स्कूल है. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह स्कूल के प्रबंधक निदेशक व उनके भतीजे पुनीत सिंह स्कूल के निदेशक हैं.

पुनीत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव चौकपुरी निवासी मोंटी सैनी स्कूल की मिनी बस पर चालक है. वह स्कूली बस से नगला माफी, चौकपुरी, लखमिया, हयातपुर आदि गांवों के बच्चों को स्कूल में लाने और गांवों में पहुंचाने का काम करता है. शुक्रवार सुबह वह बच्चों को लेकर आ रहा था. बस में 28 छात्र-छात्रा सवार थे.

चालक खादगुर्जर और नगला माफी के बीच एक पुलिया के निकट पहुंचा था. इसी दौरान रास्ते में खड़े युवक ने बाइक लगाकर स्कूली बस रोक ली. पास में आम के बाग में छिपे से उसके दो साथी आ गए. उन्होंने बस पर फायरिंग कर दी और ईंट बरसाईं. जिस पर चालक ने बस को गजरौला की तरफ तेज रफ्तार में दौड़ा दिया.

बाइक सवारों ने उसका पीछा भी किया. इस घटना में बस में सवार छात्र-छात्रा सहम गए. चालक ने यूपी-112 और स्कूल प्रबंधन को घटना की सूचना दी. कुछ ही देर में वह गाड़ी को लेकर स्कूल में आ गया. सूचना पाकर इंस्पेक्टर क्राइम जितेंद्र सिंह पुलिस के साथ स्कूल में पहुंचे.

उन्होंने छात्र-छात्राओं से जानकारी ली. चालक से भी पुलिस ने पूछताछ की. कुछ देर बाद सीओ श्वेताभ भास्कर, इंस्पेक्टर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, डायरेक्टर, प्रधानाचार्य धर्मेंद्र चतुर्वेदी आदि घटना स्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की.

स्कूली बस चालक मोंटी की कई दिन पूर्व खाद गुर्जर मोड़ पर एक स्कूटी सवार को टक्कर लग गई थी. जिससे वह गिर गया था. बताया जा रहा है कि उसको चोट भी लगी थी. स्कूटी सवार से बस की भिड़ंत का मामला स्कूल में भी पहुंचा था. बस चालक ने विवाद होने की बात कबूल की. उसने बताया कि फायरिंग करने वाले बाइक सवारों में एक की कद-काठी से ऐसा लग रहा था, जैसा स्कूटी सवार था.

Latest News

दुनिया में चाहिए भारत और जर्मनी जैसे दोस्त… जर्मन चांसलर ने हिंदी में किया पोस्ट, दिया बड़ा संदेश

German Chancellor Post: भारत और जर्मनी की दोस्‍ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में लगातार गहरी होती जा रही...

More Articles Like This