बनारस में अब कोई कमी नहीं है, ‘काशी का कायाकल्प’ मेगा कॉन्क्लेव में बोले रविंद्र जायसवाल
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी में ‘काशी का कायाकल्प’ मेगा कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है. इस कॉन्क्लेव की शुरुआत आज सुबह 11 बजे हो गई.
इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन यूपी के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
यूपी के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल (स्वतंत्र प्रभार) से इस कॉन्क्लेव में कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की गई.
इस दौरान राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ का कायाकल्प होने के बाद पर्यटकों में जबरदस्त वृद्धि हुई है. जिससे हजारों करोड़ रुपये भी आए हैं.
इस दौरान रविंद्र जायसवाल ने कहा कि बनारस में अब कोई कमी नहीं है, इसलिए विपक्ष के पास कोई काम नहीं बचा है.
राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा धर्म कला, शिक्षा, संगीत के साथ ही काशी साहित्यकार और संगीतकारों का शहर है. जैन परंपरा के चार तीर्थंकरों का जन्मस्थान काशी है.
2600 साल पहले भगवान बुद्ध ने यहीं से दीक्षा देकर कई बौद्ध अनुवाई देश बना दिए. काशी से सांसद चुने जाने के बाद मोदी जी पीएम बने, इसके बाद 48000 करोड़ रूपये के विकास का इतिहास बनाया गया.
राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार में करीब 700 करोड़ रुपये लगाया गया. इससे तमाम छोटे व्यापारी तबके के लोगों को लाभ हुआ है.
उन्होंने कहा कि आज देश ही नहीं देश के बाहर के लोग भी बनारस आते हैं. उन्होंने आगे कहा कि 2014 के बाद काशी में कई बदलाव हुए हैं. जो पहले सपना था अब वह साकार हो रहा है.