मैं हर कदम पर हारा हूँ, पर जन्मा केवल जीत के लिए हूँ, पढ़ें सुविचार
कहते हैं कि अगर दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो पूरा दिन सकारात्मकता के साथ बितता है. ऐसे में आपके दिन को और खास बनाने के लिए हम लाएं हैं कुछ चुनिंदा सुविचार...
जिंदगी में कभी भी कोशिश करना ना छोड़ें, क्योंकि गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती है.
अपने रास्ते खुद चुनिए, क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता.
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं.
पैर में मोच और छोटी सोच इंसान को कभी आगे नहीं बढ़ने देती.
जीतने के लिए आपका जिद्दी होना जरूरी है.
कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे, लेकिन खुश रहने वाले लोग जरूर कामयाब होते हैं.
यदि किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है, तो काम करने के तरीकों को बदलिए, इरादों को नहीं.
तकदीर बदल जाती है जब इरादे मजबूत हों, वरना उम्र कट जाती है तकदीर को इल्जाम देते देते.