नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लताड़ा, जानिए क्या कहा…

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गुलमर्ग जैसे हमले तब तक होते रहेंगे जब तक भारत और पाकिस्तान दोस्ती का रास्ता नहीं खोज लेते और इससे जम्मू-कश्मीर की परेशानियां खत्म नहीं हो जातीं. इस राज्य में हमले होते रहेंगे. आप जानते हैं कि वे कहां से आते हैं और यह तब तक नहीं रुकेगा जब तक इस परेशानी से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल जाता. मैं पिछले 30 सालों से यह देख रहा हूं, निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. उक्‍त बातें नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुलमर्ग आतंकी हमले के एक दिन बाद यानी शुक्रवार को कही.

बता दें कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में गुलमर्ग के पास गुरुवार को आतंकवादियों द्वारा सेना के वाहन पर घात लगाकर किए गए हमले में दो सैनिक और दो सेना के कुली मारे गए. वहीं, हमले में एक अन्य सैनिक और एक कुली घायल हो गए. अब्दुल्ला ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं. तो वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? हमारे भविष्य को बर्बाद करने के लिए? हमें और गरीब बनाने के लिए? उन्‍होंने आगे कहा, केंद्र शासित प्रदेश में अशांति फैलाने के बजाय, पाकिस्तान को अपनी दुर्दशा पर ध्यान देना चाहिए और अपनी बेहतरी के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा वे खुद तो बर्बाद हो ही रहे हैं, साथ ही हमें भी बर्बाद कर रहे हैं.

पाकिस्तान को फारूक ने दी सलाह

फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान से हिंसा रोकने और भारत के साथ दोस्ती का रास्ता खोजने की अपील की. ​​उन्होंने कहा कि अगर वे कोई रास्ता नहीं खोजते हैं तो भविष्य बहुत मुश्किल होगा. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने गुरुवार के हमले में मारे गए दो कुलियों और दो सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी. उन्‍होंने कहा,  मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं जो बलिदान हुए हैं. मैं उनके परिवारों से माफी मांगता हूं. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि हाल के विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतदान से पाकिस्तान हताश है, अब्दुल्ला ने कहा, उन्हें नहीं पता कि क्या हुआ. फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि लोगों ने विधानसभा चुनाव में वोट दिया और अब विधानसभा लोगों के लिए काम करेगी. हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार पूर्ण राज्य का दर्जा देगी ताकि सरकार लोगों के लिए काम कर सके.

Latest News

यूपी में हाईवे वाला, मेट्रो वाला, डिफेंस कॉरिडोर वाला कानपुर बनाने का हो रहा है काम: डॉ. दिनेश शर्मा

Lucknow News: राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में सपा...

More Articles Like This