Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ. आज भी शेयर बाजार में निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डूब गए. शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 0.83 प्रतिशत यानी 662 अंक की गिरावट लेकर 79,402 के स्तर पर बंद हुआ.
शेयर बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, जबकि 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 0.90 प्रतिशत यानी 218 अंक की गिरावट लेकर 24,180 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान पर, 38 शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
इन शेयरों में गिरावट
निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट इंडसइंड बैंक में 18.55 प्रतिशत की आई. इसके अलावा, बीपीसीएल में 5.44 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज में 4.63 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस में 4.62 प्रतिशत और कोल इंडिया में 3.38 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं, सबसे अधिक तेजी आईटीसी में 2.45 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 1.95 प्रतिशत, बीईएल में 1.23 प्रतिशत, एचयूएल में 1.13 प्रतिशत और ब्रिटानिया में 1.12 प्रतिशत दर्ज हुई.
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की, तो सबसे अधिक गिरावट निफ्टी ऑयल एंड गैस में 2.45 प्रतिशत दर्ज की गई. इसके अलावा, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.45 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 1.43 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.11 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.18 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.07 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 2.35 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 1.64 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.21 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.32 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 2.11 प्रतिशत और निफ्टी बैंक में 1.31 प्रतिशत की गिरावट आई. इससे इतर निफ्टी एफएमसीजी में 0.93 प्रतिशत और निफ्टी हेल्थकेयर में 0.34 प्रतिशत की तेजी आई.
ये भी पढ़ें :- ‘संसार में काशी ही ऐसी जगह है, जहां कोई पराया नहीं है’, ‘काशी का कायाकल्प’ कान्क्लेव में बोले सतुआ बाबा