पूर्व मॉडल स्टेसी विलियम्स ने पूर्व राष्ट्रपति पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप, बोलीं- ‘ट्रंप ने मेरे निजी अंगो को छुआ, मैं…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stacey Williams: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में अब 10 दिनों से भी कम का समय बचा हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय मूल की कमला हैरिस के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला होने वाला है. इस बीच, ट्रंप पर एक पूर्व मॉडल ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप पर मॉडल स्टेसी विलियम्स ने आरोप लगाया है कि 1990 के दशक की शुरुआत में ट्रंप टॉवर में पूर्व राष्ट्रपति ने उनके साथ इस घटना को अंजाम दिया था.

मॉडल स्टेसी विलियम्स ने ट्रंप पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप

सीएनएन को दिए गए एक इंटरव्यू में मॉडल स्टेसी विलियम्स ने सार्वजनिक रूप से इस घटना के बारे में बताया है. विलियम्स ने बताया कि वह ट्रंप से जेफरी एपस्टीन के जरिए मिलीं थीं. एपस्टीन 1993 में उन्हें ट्रंप से मिलाने के लिए लेकर गया था. उस समय वह 20 साल की थीं और एपस्टीन को डेट कर रही थीं. ट्रंप टॉवर पहुंचने पर पूर्व राष्टपति ने उन्हें छूकर उनका स्वागत किया. मॉडल स्टेसी विलियम्स ने आरोप लगाया,

उस समय डोनाल्ड ट्रंप ने उनके निजी अंगो को भी छुआ. उस समय मैं हतप्रभ रह गई, मेरी समझ में नही आ रहा था कि मेरे साथ क्या हो रहा है. उस समय ट्रंप और एपस्टीन आपस में बातें कर रहे थे. जबकि, ट्रंप के हाथ मेरे ऊपर ही थे. मैं उस समय शायद मुस्कुराने की कोशिश कर रही थी, जैसे कि आप किसी भी सामाजिक स्थिति में रहते हैं. लेकिन, यह मेरे लिए बेहद बुरा अनुभव था. यह मेरे जीवन के सबसे अजीब पलों में से एक था.

ट्रंप की ओर से मिला पोस्टकार्ड

मॉडल स्टेसी विलियम्स ने आगे बताया कि उन्हें ट्रंप की ओर से एक पोस्टकार्ड मिला. जोकि, कूरियर के जरिए उनकी मॉडलिंग एजेंसी को दिया गया था. इसमें पाम बीच की तस्वीर थी, जिसमें उनके मार-ए-लागो रिसॉर्ट को दिखाया गया था. वहीं, मॉडल स्टेसी विलियम्स के कुछ दोस्तों ने भी इस घटना के बारे में बात की है. उन्‍होंने कहा कि उसने उन्हें 2006, 2015 और 2018 में ट्रंप और एपस्टीन के साथ हुई घटना के बारे में बताया था.

Latest News

23 November 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This