Iran Punishment Announced: इजरायल ने 25 दिनों बाद शनिवार को ईरान द्वारा किए गए हमले का बदला लिया है, उसने ईरान के 10 ठिकानों को निशाना बनाया है. इजरायल के कार्रवाई के बाद ईरान ने बड़ा ऐलान किया है. उसने स्पष्ट रूप से कहा है कि नागरिकों ने किसी भी प्रकार से इजरायल का सहयोग किया तो, उन्हें 10 साल की सजा भुगतनी होगी. साथ ही ये भी कहा गया है कि दुश्मन मीडिया या इजरायल को तस्वीरें और खबरें भेजने पर भी सजा दी जाएगी.
ईरान ने किया ऐलान…
ईरान ने ऐलान करते हुए नागरिकों को सूचित किया है कि यदि किसी व्यक्ति ने मीडिया को जायोनी शासन से जुड़ी या फिर उनके विरोध में कोई भी खबर भेजी या तस्वीर शेयर की तो इसको अपराध माना जाएगा. साथ ही शांति और सुरक्षा के खिलाफ जायोनी शासन की कार्रवाइयों का मुकाबला करने के कानून के अनुच्छेद 6 और 8 के साथ-साथ इस्लामी दंड संहिता की धारा 508 के अनुसार इन मामलों में सजा का भी प्रावधान किया गया है.
बता दें कि इन धाराओं के अनुसार कोई इंसान या समूह, ईरान के खिलाफ किसी प्रकार से विदेशी देशों के साथ सहयोग करते हैं और यदि उसे युद्धरत ( Belligerent) के रूप में मान्यता नहीं दी जाती है, तो उस व्यक्ति या समूह को 1 से 10 साल की जेल की सजा दी जाएगी. इसके साथ ही अपराधियों से निर्णायक तरीके से निपटा जाएगा.
इजरायल ने किया जवाबी हमला
हालांकि इस हमले से पहले ही इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा था कि यह हमला ऐसा होगा, जिससे दुनिया हमारी तैयारी समझ जाएगी. बता दें कि ईरान ने 1 अक्टूबर को इजराइल पर 180 से ज्यादा मिसाइलें दागीं थी, जिसके जवाबी कार्रवाई में ही इजरायल ने ये हमला किया है.
वहीं, ईरान के अटैक के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इजराइल के एडवांस एयर स्पेस की वजह से हमें ईरान की ओर से किए गए हमले में ज्या दा का नुकसान नहीं हुआ और सारी मिसाइलें हवा में ही ढेर कर दी गई. हालांकि हम इसका पलटवार जरूर करेंगे और ईरान को इसका परिणाम भुगतना होगा.
इसे भी पढें:-बांग्लादेश में अधिकारों और सुरक्षा की मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हिंदू, जमकर की नारेबाजी