Apple को लगा बड़ा झटका, आखिर क्यों इंडोनेशियाई सरकार ने iPhone 16 की बिक्री पर रोक लगाने का लिया फैसला?

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

iPhone 16: Apple ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया है, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रि‍य बनी रही. एप्पल ने पहली बार अपने किसी आईफोन में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर दिया है. एप्पल के इन नए आईफोन 16 की भारत समेत 50 से ज्यादा देशों में बिक्री शुरू हो गई है. लेकिन इसी बीच इंडोनेशिया ने एप्पल की नई iPhone 16 सीरीज पर बैन लगा दिया है.

दरअसल, इंडोनेशियाई सरकार ने iPhone 16 की बिक्री के साथ-साथ देश के सीमा में आईफोन 16 की एंट्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में यदि आपके पास iPhone 16 है, तो आपको इंडोनेशिया की यात्रा करने के दौरान कई बातों पर ध्‍यान देना होगा. हालांकि इससे पहलें चलिए ये जानते है कि आखिर देश में iPhone 16 पर बैन लगाने की मुख्य वजह क्या है?

क्‍यों iPhone 16  की बिक्री पर लगा रोक?

बता दें कि इंडोनेशिया के इंडस्ट्री मिनिस्टर अगुस गुमिवांग कर्टासमिता ने बताया कि जब तक इसके लोकल इंवेस्टमेंट रिक्वायरमेंट को पूरा नहीं करता, तब तक देश में iPhone 16 के इस्तेमाल पर बैन लगा रहेगा. वहीं, एप्पल ने iPhone 16 को इंडोनेशिया में अभी तक रिलीज भी नहीं किया गया है, क्योंकि वहां की सरकार के मुताबिक, कंपनी ने इन्वेस्टमेंट टारगेट को पूरा नहीं किया है.

40 प्रतिशत लोकल कॉन्टेंट की आवश्‍यकता

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने इंडोनेशिया में 1.48 ट्रिलियन रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है, जो सरकार द्वारा तय 1.71 ट्रिलियन रुपिया से 14.75 मिलियन रुपये कम है. ऐसे में इंडोनेशिया के नियमों के अनुसार, देश में किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए उसमें 40 प्रतिशत लोकल कॉन्टेंट की आवश्‍यकता होगी, जिसमें कंपोनेंट्स, लेबर और फेसिलिटीज शामिल हैं. हालांकि एप्‍पल ने iPhone 16 के इंवेस्टमेंट टारगेट को मिस कर दिया है और बिना किसी जरूरी IMEI सर्टिफिकेशन के इसकी बिक्री देश में गैरकानूनी मानी जाएगी.

इसे भी पढें:-Tech News: 6,500 mAh की बड़ी बैटरी के साथ नवंबर में लॉन्च होगा Realme GT 7 Pro, जानें स्पेसिफिकेशन

 

Latest News

अमेरिकी चुनाव में चीनी हैकर्स ने लगाई सेंध! ट्रंप, वेंस और हैरिस के फोन डेटा को बनाया निशाना

US Election: चीन के हैकर कई देशों में साइबर अटैक कर चुके हैं. अब चीनी हैकरों ने अमेरिकी चुनाव...

More Articles Like This