Jammu and Kashmir News: 26 अक्टूबर, शनिवार को जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुंछ में भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने पाकिस्तानी आतंकियों का ठिकाना ढूंढ निकाला है. इसके साथ ही सेना ने हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी कि सेना स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहा था.
भारतीय सेना ने किया आतंकियों का भंडाफोड़
पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी कि तलाशी अभियान के दौरान सेना ने आतंकी ठिकाने से दो ग्रेनेड और तीन पाकिस्तानी बारूदी सुरंगें बरामद की हैं. इससे क्षेत्र में मौजूदा खतरे की जानकारी भी सामने आई है. इसके साथ ही अधिकारियों ने तंगमर्ग तथा जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. भारतीय सेना का उद्देश्य गुलमर्ग, बारामुल्ला और गंदेरबल जिले के गगनगीर में हुए हालिया आतंकवादी हमलों से जुड़े संदिग्धों का पता लगाना है.
जम्मू-कश्मीर में बढ़ गए हैं आतंकी हमले
दरअसल, इन दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले तेजी से बढ़ रहे हैं. 24 अक्टूबर को आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया था, जिसमें 2 सैनिक शहीद हो गए थे. वहीं, 2 नागरिकों की मौत हो गई थी . इससे पहले 20 अक्टूबर को आतंकियों ने श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग स्थल पर एक डॉक्टर और छह श्रमिकों पर हमला किया था, जिसके बाद जांच एजेंसी अलर्ट हो गई हैं.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरक्षा प्रोटोकॉल बढ़ाने के दिए आदेश
लगातार बढ़ रहे इन आतंकवादी हमलों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और शिविरों के आसपास सुरक्षा को बढ़ाने का आदेश दिया है, जिसके बाद जगह-जगह पर निरंतर गश्त और जांच चौकियां स्थापित की गई हैं.