Iran: ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सुप्रीम लीडर खामेनेई गंभीर रूप से बीमार हैं. 85 वर्षीय खामेनेई के खराब स्वास्थ्य के वजह से उनके उत्तराधिकार को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इसका खुलासा न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, उनके दूसरे नंबर के बेटे मोजतबा खामेनेई उनके उत्तराधिकारी बन सकते हैं. वहीं इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) इस प्रक्रिया में भूमिका निभा सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्वोच्च नेता खामेनेई की गंभीर बीमारी की स्थिति ने उनके उत्तराधिकार को लेकर एक शांत लड़ाई शुरू कर दी है.
1989 से ईरान के सर्वोच्च नेता हैं खामेनेई
बता दें कि अली खामेनेई 1989 से ईरान के सर्वोच्च नेता हैं. रूहुल्लाह खुमैनी के निधन के बाद अली खामेनेई को सुप्रीम लीडर बनाया गया था. ईरान में सर्वोच्च नेता एक बेहद शक्तिशाली पद होता है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट ऐसे वक्त में आई है जब इजरायल ने ईरान के कई ठिकानों पर सटीक हमला किया है.
सुप्रीम लीडर का नया एक्स अकाउंट
खराब स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम खबरों के बाद भी सुप्रीम लीडर का सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक हिब्रू भाषा में अकाउंट बनाया गया है. यह अकाउंट इजरायली हमले के बाद बनाया गया है. माना जा रहा है कि यह सीधे तौर पर इजरायलियों से बातचीत करने के लिए बनाया गया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘दयालु और दयालु अल्लाह के नाम पर.’
इजरायली हमले में चार सैनिक मारे गए
25-26 अक्टूबर के बीच इजरायल ने ईरान में ताबड़तोड़ हमले किए. इस हमले में ईरान के चार सैनिक मारे गए. मारे गए सैनिक एयर डिफेंस प्रतिष्ठानों में कार्यरत थे. हालांकि ईरान यह नहीं बताया कि वह देश के किस हिस्से में तैनात थे. ईरानी अधिकारियों ने कहा है कि वे इजरायल के साथ तनाव बढ़ाना नहीं चाहते, लेकिन हमले का जवाब भी जरूर देंगे. वहीं इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि उम्मीद करते हैं कि ईरान के हमले के बाद महीनों से चल रहा संघर्ष अब खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप ने इस्राइल-ईरान संघर्ष को लेकर कमला हैरिस पर कसा तंज, कहा- ‘हमारे सामने एक युद्ध खड़ा है…’